
12 अप्रैल 2025 को आगरा जनपद में क्षत्रिय सभा जिला आगरा राणा सांगा जी की जयंती पर एक रक्त स्वाभिमान महा रैली का आयोजन करेगी ।

आज दिनांक 27/3/2025 को क्षत्रिय सदन वाटर वर्क्स आगरा पर ज़िलाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में सर्व सामाजिक संगठनों की बैठक आहूत की गई जिसमें क्षत्रिय,ब्राह्मण जाट,वैश्य,एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी ने भाग लिया
बैठक में सर्व सम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए ।
@-क्षत्रिय सभा जिला आगरा 12 अप्रैल 2025 को राणा संग्राम सिंह(राणा सांगा) की जन्म जयंती के अवसर पर आगरा जनपद में रक्त स्वाभिमान महासम्मेलन का आयोजन करेगी।
@-रामजीलाल सुमन के आवास के बाहर करणी सेना एवं अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे शान्तिप्रिय प्रदर्शन पर रणजीत सुमन एवं समर्थकों द्वारा पथराव व जानलेवा हमले के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया जाए ।
@-करणी सेवा एवं अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं पर जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं वह सब वापस लिये जाएं ।
क्षत्रिय सभा जिला आगरा राणा सांगा जी की जन्मजयन्ती के अवसर पर 12 अप्रैल 2025 को होने वाले महासम्मेलन के लिए आगरा एवं आसपास के जनपदों में ग्राम पंचायत स्तर पर जन जागरण अभियान चलाएगी ।
क्षत्रिय सभा जिला आगरा का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस आयुक्त एवं आगरा आयुक्त से भेंट कर ज्ञापन देगा
क्षत्रिय सभा जिला आगरा ने निर्णय लिया है जब तक रामजीलाल सुमन राणा सांगा जी की जन्मस्थली पर जाकर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगेंगे तब तक देशव्यापी आंदोलन क्षत्रिय सभा चलायेगी।उक्त आन्दोलन के लिये ठा.गौरी शंकर सिंह जी को संयोजक नियुक्त किया है।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से डॉ अनिल कुमार सिंह, गजेंद्र सिंह परमार, विजयपाल सिंह चौहान,दिनेश सिकरवार एडवोकेट, ठाकुर भंवर सिंह चौहान, डॉ राम लखन सिंह राठौड़, आर.पी.सिंह जादौन, टी.पी.सिंह जादौन,भरत सिंह सिकरवार,भारत सिंह सोलंकी,गौरव सिंह परमार हरदेव चौहान आरपी सिंह परमार, बृजमोहन सिंहतोमर , चोव सिंह जादौन, राजेश तोमर,डॉ एसपी सिंह जी, कपूर चंद्र सिकरवार, संजय चौहान,अंतेश चौहान छोटू राठौड़ रणजीत सिंह चौहान मुनेश तोमर दानवीर सिंहपरमार,कैप्टन जयपाल सिंह चौहान,विनोद परमार,गजेन्द्र परमार,अन्तेश चौहान,हरदेव चौहान,मनीषा सिंह चौहान,संजय पवाँर,महेश पुंडीर राजवीर सिंह राठौड़,ठा.नीरू धाकरे प्रधान, करन चौहानएड.सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।





Updated Video