
उत्तर प्रदेश की जनपद आगरा की किरावली तहसील के गांधी स्मारक किसान इंटर कॉलेज में सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सरल व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी व हिंदी के प्रवक्ता श्री सियाराम इंदौलिया जी जिन्होंने अपने 36 वर्ष शिक्षण कार्य कुशलता पूर्वक करते हुए 31/03/2025 को सेवानिवृत हुए तो वहीं श्री यशपाल सिंह चाहर सहायक अध्यापक कला संकाय भी सेवानिवृत हुए। सेवानिवृत हुए दोनों अध्यापकों का कॉलेज के समस्त स्टाफ द्वारा विदाई सम्मान समारोह फूल माला व स्वाफा पहनाकर किया गया
इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य, प्रबंधक व समस्त अध्यापक मौजूद रहे।





Updated Video