हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*ब्रजघाट तीर्थ नगरी गंगा जी पर कार्तिक अमावस्या के दिन लाखो श्रद्धालुओ ने आस्था की डुबकी*
बृजघाट तीर्थ नगरी में दिन गुरुवार को लाखों श्रद्धालुओ ने किया गंगा स्नान बड़ी दिपावली के दिन श्रद्धालुओ ने पूजा पाठ किया और पंडितों की दान दक्षिणा देकर कार्तिक अमावस्या पर गरीब लोगो को खाना/खिचड़ी व रजाई कमल आदि बांटे और गंगा स्नान कर त्योहार के दिन आपने घर को रवाना हुए पंडिन सतपाल शास्त्री जी ने बताया कि गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण की कथा सुनकर भार से आये श्रद्धालुओ ने पूजा पाठ करा कर कम्मल आदि बांटे। सरकार के आदेश अनुसार बृजघाट तीर्थ नगरी गंगा जी पर अधिक मात्रा में बाहर से आए श्रद्धालुओं को लेकर कार्तिक स्नान तैयारी में जुटा प्रशासन चौकी प्रभारी अमित सिंह द्वारा कार्तिक अमावस्या पर समस्त चौराहे पुलिस कर्मी तैनात किए गए।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद