अर्जुन रौतेला संवादाता। आज दिनाँक 8 अप्रैल को ब्राह्मण महासभा भारत व भारतीय सप्तऋषि सेवा संघठन आगरा द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति व उनके परिजनों के लिए बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन श्री परशुराम चौक आवास विकास सिकन्दरा आगरा पर आयोजित किया गया। सभी विप्र बंधुओं ने मंत्री पुत्र द्वारा ब्राह्मण समाज की बहिन के लिए सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी पर भारी रोष व्यक्त किया ।
सभी विप्रजनों द्वारा मंत्री पुत्र व मंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि हम ब्राह्मण शस्त्र व शास्त्र दोनों का ज्ञान रखते है, अगर भलाई चाहते है तो मंत्री जी पूरे परिवार के साथ सार्वजनिक मंच पर ब्राह्मण समाज के सामने माफी मांगे तभी समाज माफ करेगा, अन्यथा आगे भी श्रृंखलाबन्द तरीके से मंत्री खिलाफ आंदोलन विरोध जारी रहेगा। ब्राह्मण को कमजोर न समझें जब जिसका मन आये कुछ भी अनर्गल बोल दे और समाज सुनता रहे कुछ न बोले ऐसी अगर सोच है तो दिमाग से निकाल दे मंत्री बनाना जानते है तब उसको हटाना भी हमारे द्वारा सम्भव है।
इसी प्रकरण पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि ऐसे समाज विरोधी व्यक्ति को मंत्री मण्डल से बर्खास्त करे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्राह्मण महासभा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजयतिवारी, भारतीय सप्तऋषि सेवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री नरेश दीक्षित , श्याम दीक्षित, मुन्ना मिश्रा सतीश शर्मा, रविशर्मा , निशु पंडित, चिंटू पंडित, अखिल पारासर, विवेक पारासर, प्रदीप शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, अर्जुन पंडित, यश शर्मा, संजय शर्मा, विवेक शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video