देश केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर खजुराहो को करेंगें नोएडा की तरह विकसित

संवाददाता अर्जुन रौतेला।
नगर परिषद खजुराहो में आर्थिक और औद्योगिक विकास: सीएमओ बसंत चतुर्वेदी एवं अध्यक्ष अरुण अवस्थी द्वारा करोड़ों के विकास प्रस्तावित शासकीय प्रोजेक्ट से रोजगार के बढ़ेंगे अवसर।मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद बीडी शर्मा और राजनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंद पटेरिया के द्वारा नगर परिषद खजुराहो में विकास कार्यों की सौगात मिलने से जनता खुशहाल हो रही है । नगर परिषद खजुराहो में सीएमओ बसंत चतुर्वेदी एवं अध्यक्ष अरुण अवस्थी द्वारा पर्यटक, आर्थिक व औद्योगिक विकास से नोएडा की तरह विकसित हो रहा है। सड़कों के विकास स्वच्छता ने भी शहर का चेहरा बदल कर रख दिया है।

छतरपुर जिले की नगर परिषद खजुराहो में सीएमओ बसंत चतुर्वेदी एवं अध्यक्ष अरुण अवस्थी द्वारा वार्षिक कार्ययोजना में अनेकों कार्य प्रस्तावित किए गए हैं । शहर के विकास में महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे हैं । इतना ही नहीं सड़कों और नलियों की सफाई, जल आपूर्ति, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और बुनियादी ढांचे के विकास में भी योगदान दे रहे हैं।

नगर परिषद खजुराहो मे सड़कों और अन्य बुनियादी कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण करवाने का दायित्व निभाया जा रहा हैं। खजुराहो शहर को राज्य व केंद्र की प्रत्येक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है । शहर में चारो और निर्माण कार्य अनवरत जारी है। सरकार की प्रत्येक योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ मिल रहा है । लोगों की समस्या सुनी जा रही हैं, पेंडिंग शिकायतों पर तत्काल एक्शन ले रहे हैं । वार्ड वार्ड गवर्नमेंट कैंप लगा कर शहर के विकास में लोगों की सहभागिता निभा रहे हैं । केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा बड़े प्रोजेक्ट शहर में प्रस्तावित किए जाने की संभावना है । शासकीय प्रोजेक्ट से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे । नगर परिषद खजुराहो में नवीन कार्यों का कायाकल्प किया जा रहा हैं। शहर में साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों व जन शिकायतों का भी तत्काल निराकरण किया जा रहा है । आज शहर में कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं है, शहर में विकास कार्य प्रगति पर है।

अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान**

      **करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान** आगरा। होटल ब्लू हेवन, आगरा में करणी सेना की कोर…

    Leave a Reply