
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के नेतृत्व में हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता।बृजघाट तीर्थ नगरी गंगा जी से अमावस्या पर अपहरण हुआ 4 साल का बच्चा मिला मुरादाबाद बस स्टैंड पर*
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के नेतृत्व में हापुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता। पुलिस ने अपह्रत मासूम बच्चे को सकुशल किया बरामद। अपहरणकर्ता मासूम को मुरादाबाद बस स्टैंड पर छोड़ हुआ फरार। कुछ समय बाद अपने माता पिता से मिलेगा 4 वर्ष का मासूम बच्चा। अपहरणकर्ता की तलाश में लगी पुलिस टीम। बच्चे के सकुशल मिलने पर पिता व पुलिस प्रशासन ने घोषित की थी 3 लाख रुपये की धनराशि।
नितिन मासूम बच्चा जिसका अपहरण होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी। पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। परिवार के साथ स्नान करने आए तीर्थ नगरी गंगा जी पर अमावस्या के दिन 4 साल का मासूम बच्चा नितिन का अपहरण्ड हो गया था।लेकिन पुलिस प्रशासन की सख्ती के साथ 4 साल का बच्चा जो बृजघाट तीर्थ नगरी से अमावस्या के दिन अपहरण हुआ था वह 5 दिन बाद मुरादाबाद बस स्टैंड पर पाया गया पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जिसके साथ बच्चा उसके माता/पिता को सौंप दिया।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Updated Video




Subscribe to my channel





