हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर
*देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में आज शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए प्राक्टोरियल बोर्ड का गठन निर्धारित मापदंडों के आधार पर संपन्न हुआ*
देव मेमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में आज मंगलवार को प्रॉक्टोरियल बोर्ड शैक्षिक सत्र के अंतर्गत प्रबंधक एवं छात्र/छात्राओं के मध्य शैक्षिक, सांस्कृतिक, खेल एवं अनुशासनिक गतिविधियों के संतुलन का कार्य करता है।अनुशासन समिति में अशोका हाउस से हेड गर्ल सलोनी, वाइस हेड गर्ल भूमि गर्ग तथा नुसरा खान डिसिप्लिन इंचार्ज के रूप में चुनी गई। शिवाजी हाउस से रिया त्यागी को स्पोर्ट्स इंचार्ज गर्ल्स के रूप में चुना गया।सांस्कृतिक क्रियाकलापों के लिए इंचार्ज के रूप में अशोका हाउस से सिमरन कोर को चुना गया है। हाउस कमांडर एवं वॉइस हाउस कमांडर के लिए अशोका हाउस से क्रमश: हरमनदीप कौर एवं निधि नागर का चयन हुआ वही शिवाजी हाउस से हाउस कमांडर के रूप में लक्की पाल तथा वॉइस हाउस कमांडर के रूप में मानसी त्यागी को चुना गया। टैगोर एवं तिलक हाउस के लिए हाउस कमांडर और वाइट हाउस कमांडर के लिए क्रमश: अतुफा खान व गुंजन चौहान, तेजस्वी त्यागी एवं तान्या सिंधु को चुना गया। अनुशासन समिति मिस चयनित समस्त बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए प्रधानाचार्य मंजू चौधरी जी ने कहा कि नियमित विश्वास और उचित मार्गदर्शन के कारण बालिका बालको से अच्छा कर रही हैं। अनुशासन समिति के सभी पदों पर बालिकाओं का चयन बताता है मिशन शक्ति की परिकल्पना साकार हो रही है। विद्यालय प्रबंधक श्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही समान रूप से आगे बढ़ने के अवसर देती है। उन्होंने सभी चयनित छात्रोंओ को शुभकामनाएं दी तथा पद की गरिमा व दायित्व निर्वाहन के लिए उत्साहित किया
प्रॉक्टोरियल बोर्ड गठन के इस अवसर पर विंग कमांडर सुदर्शन पाल,उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव, स्कूल को कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह,शारीरिक प्रमुख अशोक चौधरी, ज्ञानेश्वर गौड़,डॉ दीपक शर्मा,विकास शर्मा आदि उपस्थित रहे
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद