
सूरत शहर के उधना रोड नंबर एक स्थित श्री शनि देव मंदिर पर जन्म महोत्सव का आयोजन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया हर साल की भांति इस साल भी श्री शनि देव महाराज की पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर मंदिर के कर्ताधर्ता श्री आशीष राय श्री विवेक राय साथी मित्र सूरज सर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रमुख श्री विपुल भाई उथना वाला पूर्व नगर सेवक शैलेश भाई राइका श्री अशोक भाई कोठारी श्री आदित्य शुक्ला श्री रोशन मिश्रा के साथ सैकड़ो मित्र मंडली उपस्थिति रही पूजा अर्चना के पास लोगों ने प्रसाद ग्रहण करके शनि देव महाराज का आशीर्वाद लिया
टी यन न्यूज चैनल 24 आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video