बस पलटने से जौनपुर में चार लोगों की मौत हादसे में 15 से अधिक यात्री घायल हुए तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर लखऊवां के पास पलटी

बस पलटने से जौनपुर में चार लोगों की मौत

हादसे में 15 से अधिक यात्री घायल हुए

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर लखऊवां के पास पलटी

जौनपुर. उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बदलापुर हाइवे पर गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक प्राइवेट बस के अनियंत्रित होकर पलटने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, यह हादसा बदलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाइवे-731 पर हुआ. प्राइवेट बस वाराणसी से अयोध्या की ओर जा रही थी, जिसमें ज्यादातर यात्री धार्मिक यात्रा पर निकले थे. बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे के आसपास बस की स्टीयरिंग फेल हो गई, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे पलट गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई.

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. प्रारंभिक जांच में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 15 से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) कौस्तुभ ने घटनास्थल का दौरा किया और घायलों से अस्पताल में मुलाकात कर उनके बेहतर इलाज का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि हादसे का कारण स्टेयरिंग फेल होना प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है. बस चालक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस ने मृतकों की पहचान के लिए उनके परिजनों से संपर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply