कमला नगर के शिवम पार्क में जनक महल को संवारेंगे 300 सक्रिय कार्यकर्ता

अर्जुन रौतेला आगरा। कमला नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाले विशाल और भव्य जनकपुरी महोत्सव के लिए महोत्सव समिति को विस्तार देते हुए पार्षद प्रदीप अग्रवाल को महामंत्री और पार्षद पंकज अग्रवाल के साथ नितिन कोहली को संयोजक बनाया गया।

गुरुवार शाम सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट में इन पदों की घोषणा करते हुए जनकपुरी महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने नये पदाधिकारियों का माला पहनकर स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि अभी जनकपुरी महोत्सव के लिए 300 सक्रिय कार्यकर्ताओं की जरूरत है। अभी और पदाधिकारी बनाए जाएंगे। जो लोग समय दे सकते हैं, वे स्वेच्छा से अपना नाम लिखवा सकते हैं।

इस बैठक में नये चुने गए महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने स्टैंडिंग कमेटी द्वारा कई दिनों के मंथन के बाद जनक महल के लिए चुने गए बी ब्लॉक स्थित शिवम पार्क की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शिवम पार्क में अलौकिक जनक महल सजाया जाएगा। मिथिला वासियों में उत्साह की लहर छा गई। सबने जय जय सियाराम के नारे लगाए।

इस अवसर पर जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स) ने कहा कि कमला नगर में इस बार विकास की गंगा बहेगी। जनकपुरी महोत्सव के लिए कमला नगर की हर गली, हर सड़क, हर क्षेत्र सहित कोने कोने में लाइट, सीवर, सफाई और निर्माण से संबंधित हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

इस दौरान राजा जनक राजेश अग्रवाल, महामंत्री उमेश कंसल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, विशिष्ट संरक्षक चौधरी विजेंद्र सिंह, श्री भगवान रैपुरिया, समन्वयक सत्य प्रकाश गुप्ता और सलाहकार विजय अग्रवाल हुंडी वाले भी मंच पर मौजूद रहे।

पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, पार्षद हरिओम गोयल बाबा, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, राकेश अग्रवाल (आकांक्षा), रामगोपाल गोयल दाउजी, रंगेश त्यागी, मोहित अग्रवाल, कृष्ण कुमार गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, आशीष मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, हरीश शर्मा गुड्डू, पवन अग्रवाल, अरुण कुमार जैन, केके अग्रवाल, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, प्रवीण अग्रवाल, संजय चौहान, नवल तिवारी, जितेंद्र तिवारी बबलू के साथ महिला समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, मीनू त्यागी, श्वेता बंसल, रुचि अग्रवाल, चारू गर्ग भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

अन्य खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश के सूरत जिले के ओलपाड तहसील में बड़ी संख्यामें देशी और विदेशी शराब के अड्डे गैर कानूनी ढंग से खुले आम चलाए जा रहे हैं प्रशासन द्वारा जांच करके कायदे सर कार्यवाही करने की गृह मंत्री श्री हर्ष भाई संघवी से अनुरोध करते गुजरात प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री दर्शन कुमार ए नायक

    13/12/2025 टी यन न्यूज 24 गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट गुजरात प्रदेश सुरत जिले के ओलपाड तालुका में व्यापक स्तर पर चल रहे देशी-विदेशी शराब के गैरकानूनी व्यापार…

    गुजरात प्रदेश के राजकोट जिले के जैसलमेर जसदड तहसील के अटकोट गांव में दिल्ली निर्भया कांड को वापस याद दिलाती 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म

    * ११/१२/२०२५टी एन न्यूज 24 गुजरात हेड राजेंद्र तिवारी गुजरात प्रदेश के राजकोट जिले के जसदण तहसील के अटकोट गांव में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म- इस मामले में…

    Leave a Reply