
बहराइच, विकास खण्ड पयागपुर अन्तर्गत स्थापित एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र (आर.आर. सी. ) का जिला अधिकारी मोनिका रानी के द्वारा मौके पर पहुँच कर निरीक्षण किया गया । केन्द्र को क्रियाशील न पाये जाने पर नाराजगी जतायी । स्वावलम्बन बनें हेतु महिला स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों को आर. आर. सी. केन्द्र से जोड़ने के निर्देश दिये गये । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।





Updated Video