गुजरात प्रदेश सूरत शहर के लिंबायत पुलिस स्टेशन बिस्तर में से निकलने वाली ताजिया मोहर्रम जुलूस को लेकर ताजिया कमेटी और लिंबायत पुलिस स्टेशन की अहम मीटिंग का आयोजन

सूरत शहर 4/07/२०२५
मोहर्रम और ताजिया के अवसर पर लिम्बायत पुलिस स्टेशन द्वारा आयोजित शांति समिति की बैठक

मोहर्रम/ताजिया पर्व के मद्देनज़र लिम्बायत पुलिस स्टेशन की ओर से एक शांति समिति बैठक का आयोजन फैज़े रसूल मस्जिद, रामनगर, लिम्बायत में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता एसीपी श्री जाडेजा साहब ने की, जबकि पीआई श्री एन.के. कामलिया साहब विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस बैठक में सेकंड पीआई श्री चिराग धोकरिया और डिटेक्टिव स्टाफ के पीएसआई श्री ओडादरा साहब भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर एसीपी श्री जाडेजा साहब ने उपस्थित दोनों समुदायों के प्रमुखों से अपील की कि मोहर्रम का पर्व भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द्र के वातावरण में मनाया जाए, तथा कानून व्यवस्था बनी रहे। साथ ही, ताजिया जुलूस समयानुसार निकाला जाए, ऐसा अनुरोध भी किया।

पीआई श्री कामलिया साहब ने मोहर्रम पर्व की शांति और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आवश्यक मार्गदर्शन और निर्देश दिए।

लिम्बायत ताजिया कमेटी के अध्यक्ष श्री हाजी चिनुभाई ने सभी को आश्वस्त किया कि ताजिया जुलूस पिछले 35 वर्षों से शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में निकाला जाता है, और इस बार भी ऐसा ही वातावरण बनाए रखने में सभी सहयोग करें।

इस बैठक में मुस्लिम समाज से हाजी चिनुभाई, हाजी रेहानभाई, सलीमभाई राणा, नासीरभाई (सिमेंट वाले), बब्बुभाई शेख, कालुखान, हाजी केसरअली पीरजादा, टीपुभाई, राजीवभाई (सागर होटल वाले), असलम कटलरी आदि उपस्थित थे।
वहीं हिंदू समाज की ओर से श्री रापोलू बुक्ची, श्री श्रीनिवास, सागर वेलधी, रतनलाल जैन, अनिलभाई सोनकुसरे, राव साहब जाधव आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन सलीमभाई राणा ने किया।
कार्यक्रम की सफलता में ल आई बी के श्री मनसुखभाई और श्री चिरागभाई का विशेष योगदान रहा।
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वेलर्स की दुकान पर लुट और हत्या के आरोपी का पुनः निर्माण

    सुरत शहर 13/ 7 /२०२५ गुजरात प्रदेश सुरत शहर के सचिन विस्तार में ज्वैलर्स की दुकान में लुट और हत्या के मामले में 1 आरोपी हुआ गिरफ्तार पकड़े गए लुटेरे…

    आदर्श नंदन गुप्त को पत्रकार रत्न और कुमार ललित को प्रदान किया कवि रत्न सम्मान

    अर्जुन रौतेला आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी द्वारा शनिवार देर रात फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्कसीराज में 30 वाँ अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया,…

    Leave a Reply