
एक ओर जहाँ हिन्दू मुस्लिम को लेकर तरह तरह के वाद प्रतिवाद सामने आ रहे हैं तो वही नगर पंचायत अध्यक्षा प्रतिनिधि किरावली अभिजीत सिंह इंदौलिया ने हिंदू मुस्लिम एकता को चरितार्थ करते हुए मुस्लिम त्यौहार मुहर्रम से पहले नवी तारीख (9 तारीख) के अवसर पर
किरावली के मोहल्ला में पंचायती ताजिये के लिए 51000… हजार रुपए की सहयोग राशि देकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की
प्रतिनिधि अभिजीत सिंह ने बताया कि किरावली में हमेशा हिन्दू मुस्लिम मिलकर प्रत्येक त्यौहार को मनाते चले आए हैं। और साथ ही लोगों को आश्वाशन देते हुए कहा कि आने वाले समय में किरावली के वार्ड संख्या 14. में बनी पोखर का सौंदर्यीकरण करके एक सुन्दर पार्क का निर्माण कराया जायेगा जिसे भारत के राष्ट्रपति रहे स्व.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जाना जाएगा। साथ ही कहा कि बारात घर का प्रताव शासन को भेज दिया है स्वीकृति मिलते ही जल्द ही काम शुरू करा दिया जाएगा
मोहल्ला वासियों ने अभिजीत सिंह का तजियों का फीता कटवाकर तथा माला स्वाफा पहना कर जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर तारा चंद इंदौलिया, भाजपा नेता पवन इंदौलिया, दानिश कुरैशी सभासद, अनिल आरिफ, हाजी सुल्तान, चौधरी बाबू, वकील, मनू चौधरी, राजू चौधरी, जावेद हुसैन, चौधरीउस्मान ,डा बाबुद्दीन, पंजाबी कुरैशी, वकील बबुआ चौधरी, हाजी हब्बो, हाजी कद्दो आदिउपस्थित रहे।





Updated Video