मिस्टर ग्लोरियस औरा-2025 का ताज सजा करन खत्री के सिर, मिस ग्लोरियस औरा आगरा-2025 चुनी गई इशिता शर्मा

मिस्टर ग्लोरियस औरा-2025 का ताज सजा करन खत्री के सिर, मिस ग्लोरियस औरा आगरा-2025 चुनी गई इशिता शर्मा

*विजेताओं को मिला वर्क कॉन्ट्रैक्ट*

आगरा। शनिवार की रात एक खूबसूरत शाम सजाई गई *मिस आगरा एंड मिस्टर ग्लोरियस औरा-2025* ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए। जिसमें *मिस आगरा के पहले सीजन* के चमचमाते हुए *ताज (क्राउन)* के लिए देर रात तक रोचक, रोमांचक और शानदार मुकाबला चला होटल ब्ल्यू सैफायर में।

मिस्टर आगरा का विजेता बनने को भी युवा जोश में दिखे। शो का आगाज शानदार हुआ। स्वर लहरियों के साथ इंट्रोडक्शन राउंड में प्रतिभागी रैंप पर कैटवॉक करते हुए आए। फैशन एंड ब्यूटी का सिलसिला मध्यरात्रि बाद तक चला।

*विजन ऑफ आई ड्रीम एंटरटेनमेंट *होल्ड द हॉप फाउंडेशन* *संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित *मिस आगरा एंड मिस्टर ग्लोरियस औरा -2025 ब्यूटी कॉन्टेस्ट* का उदघाटन *मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, डॉक्टर एस एम प्रजापति एसीएमओ, डॉ शिवानी चतुर्वेदी, मिसेज इंडिया ग्लोब हेमा बैजल, डॉ प्रियंका भारद्वाज एस्ट्रोलॉजर, अमित खत्री,प्राप्ति माहेश्वरी, शिव प्रताप सिंह, अमित कथूरिया, दीपक सक्सेना गुरुजी रीता भट्टाचार्य सहित अन्य अतिथियों ने किया।*

ब्यूटी कॉन्टेस्ट की ज्यूरी पैनल में डॉ प्रियंका भारद्वाज, अमित खत्री, प्राप्ति माहेश्वरी एवं राज गुप्ता ने प्रतिभागियों को परखा।
कार्यक्रम के अंत में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच पहली बार किसी फैशन शो में विजेताओं को ब्रज रिकॉर्ड्स, कथूरिया प्रोडक्शन हाउस एवं अमीशॉन म्यूजिक की तरफ से वर्क कॉन्ट्रैक्ट दिए गए।मिस एंड मिस्टर आगरा ब्यूटी कॉन्टेस्ट के विजेताओं में *मिस ग्लोरियस औरा 2025 इशिता शर्मा रहीं। रनर अप तान्या वालेचा रहीं। मिस्टर ग्लोरियस औरा 2025 करण खत्री रहे। रनर अप ध्रुव वर्मा रहे।*

*शो ऑर्गनाइजर रमाकांत सागर और तुषार भट्टाचार्य ने बताया ने विशेष तौर पर अरविंद सिंह एन एन आई न्यूज सुनील स्वतंत्र एन एन आई न्यूज, ऋतु गर्ग, कलीम कुरैशी, चेतन अग्रवाल का विशेष तौर पे आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उन सबके सहयोग एवं मार्गदर्शन के बिना शो की कल्पना भी साकार नहीं हो सकती थी*

फैशन डिजाइनर विभांशु, पूजा जैन एवं सुनील राज्यवर्धन की मनमोहक पोशाक आकर्षण का केंद्र रहीं। इसके अलावा किड्स फैशन शो भी नन्हे मुन्ने मॉडल्स की बाल सुलभ अदाओं के चलते दर्शकों के आकर्षण का खास केंद्र रहा। संचालन रमाकांत सागर ने तथा कोरियोग्राफी सिद्धार्थ कपूर ने की।
टीम मेंबर्स सचिन पचौरी, अयनशू शमी, डी के, हेमंत, राज बदलानी आदि ने व्यवस्थाएं संभाली

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • admin

    एडिटर इन चीफ़ प्रेम चौहान हम प्रत्येक जनमानस एवं भारतीय संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए काम करतें हैं। जो समाचार पत्र, मैगज़ीन, वेबसाइट या अन्य मीडिया संगठन में सामग्री की गुणवत्ता, दिशा और नीति का निर्धारण करतें हैं। समाचार रिपोर्टों की सटीकता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करते हैं । हम अपनी टीम, वेब पोर्टल या चैनल के सम्पादकीय विभाग का नेतृत्व करते हैं, रणनीतिक दिशा तय करते हैं, और किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संगठन की आवाज़ बनते हैं। इसके अलावा, हम नए विचारों, शैलियों और रिपोर्टिंग मानकों को बढ़ावा देते हुए संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं।

    Related Posts

    विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी किरावली को सौंपा ज्ञापन

    आज विश्व हिंदू परिषद ,बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी किरावली को श्रावण मास के मद्देनज़र रखते हुए ज्ञापन सौंपा उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की तहसील किरावली मे विश्व हिन्दू…

    भारत की बेटी श्रद्धा शर्मा ने फ्रांस में ब्रेस्ट कैंसर पर शोध के लिए पाया सम्मान, देश का नाम किया रोशन

    भारत की बेटी श्रद्धा शर्मा ने फ्रांस में ब्रेस्ट कैंसर पर शोध के लिए पाया सम्मान, देश का नाम किया रोशन भारत की युवा वैज्ञानिक श्रद्धा शर्मा ने एक बार…

    Leave a Reply