- सूरत शहर कांग्रेस समिति द्वारा आज स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान विरोधी तीनों काले कानूनों को हटाने की खुशी में आतिशबाजी के साथ लोगों के बीच जा कर खुशियां मनाई गई इस अवसर पर सूरत शहर कांग्रेस समिति के ऊप प्रमुख हरीश भाई सूर्यवंशी प्रदेश मंत्री रोशन भाई मिश्रा सूरत शहर भाषा वास सेल के प्रमुख कांग्रेस पार्टी की महिला आगे वान प्रतिभा बहन देवरी सूरत शहर मंत्री शैलेश भाई राजपूत मुकेश भाई रबारी राजकुमार सिंह बलबीर सिंह पवार संतोष शुक्ला ओम प्रकाश यादव गुड्डू मिश्रा धनंजय सिंह वार्ड नंबर 28 के प्रमुख सुनील भाई से और सूरत शहर कांग्रेस पार्टी के आगे वाल तथा कार्यकर्ता काफी संख्या में उपस्थित रहे सूरत शहर कांग्रेस के उप प्रमुख श्री हरीश भाई सूर्यवंशी ने बताया की सत्य के सामने भारतीय जनता पार्टी विवश होकर किसानों के ऊपर लगाए गए तीनों काले कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर कर दिया आज किसानों की बहुत बड़ी विजय हुई है खुले हुए मैदान में आतिशबाजी करते हुए खेडुत विजय दिवस मनाया गया साथ ही साथ भूतपूर्व प्रधानमंत्री नारी रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी जी का जन्म दिवस तथा देव दिवाली का देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी
- टी एन न्यूज 24आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट विज्ञापन और स्थानीय समाचार के लिए संपर्क करे 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद