सूरत शहर गुजरात हाउसिंग बोर्ड पांडेसरा शांतिनिकेतन सोसायटी में चल रहे राम कथा में पहुंची पांडेसरा पुलिस स्टेशन की पीएसआई मनोरमा मैडम जी

गुजरात के सूरत शहर पांडेसरा गुजरात हाउसिंग बोर्ड शांतिनकेतन सोसायटी मैं चल रहे राम कथा के बीच शाम को 4:00 बजे पांडेसरा पुलिस चौकी यूपीएसआई मनोरमा मोरिया मैडम जी अपने समाजसेवी संस्थाओं के साथ हाजिर हुई उनका मकसद था की यहां पर उपस्थित मां बहनों और बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी मुहैया कराएं उनके यहां उपस्थित होने पर रामकथा आयोजकों ने उन्हें आधे घंटे का समय दे कर के कथा को बीच में रोककर उनके इस कार्यक्रम को बड़े ही भाव पूर्वक ढंग से वहां पर उपस्थित छोटे-छोटे बच्चों और उनके गार्जियन के बीच बहुत ही कुशल ढंग से गुड टच और बैड टच की जानकारी देते हुए पी एस आई मनोरमा मौर्या मैडम ने कहा कि अगर आपको कोई शंका प्रश्न लोग आपके बीच में दिखे तो कृपया हमें हमारे फोन पर जानकारी दें और अगर आपको कोई हेल्प की जरूरत हो तो आप 181 पर संपर्क कर सकते हैं पुलिस हमेशा आपके साथ है इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन की महिला प्रमुख निशा राय जी ईश्वर नगर सोसायटी के प्रमुख प्रिंस पांडे जी अपेक्षा नगर सोसाइट के उप प्रमुख राजेंद्र तिवारी हरिओम नगर सोसाइटी के प्रमुख बड़े लाल तिवारी दुर्गा वाहिनी के संयोजक की संयोजक कविता जी श्री मंगला पाल जी उपस्थित रहे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज से 15 20 दिन पहले पांडेसरा बड़ोद गांव इलाके में ढाई साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या कर हत्यारा भाग गया था जिसे पांडेसरा पुलिस की 3 दिन के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया और 7 दिन के अंदर चार्ज शीट लगा कर कोर्ट में पेश कर दिया इस काम को करने में पांडेसरा पुलिस स्टेशन का विस्तार के लोगों ने बहुत-बहुत शुभेच्छा भेजी और पांडेसरा चौकी की  पीएस आई मनोरमा मैडम ने ठान लिया कि विस्तार के हर सोसायटी ओं में हम जागृता अभियान चलाएंगे जिसके अंतर्गत आज यह कार्यक्रम हुआ

टी एन न्यूज24 आवाज जुर्म के खिलाफ रिपोर्टर राजेंद्र तिवारी स्थानीय समाचारऔर विगापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9879855419

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • Related Posts

    रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान

      रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान राष्ट्रभाषा स्वाभिमान एवं भागीरथ सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से किया 33 वें अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन…

    जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी

    सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक : कर्नल अंकुर सुहाग जी.आर. कॉस्मिक स्कूल, शमशाबाद में वन यूपी बटालियन एनसीसी का सीएटीसी-9 कैंप जारी आगरा, आज वन यूपी बटालियन,…

    Leave a Reply