सूरत शहर के पांडेसरा पुलिस स्टेशन सी टीम द्वारा महिलाओं और बच्चों के अंदर गुड टच बैड टच का 35 से ज्यादा सेमिनार करने तथा 50 से ज्यादा बच्चों की खोजबीन करके उनके परिवार को सौंपने ही श्रेष्ठ कामगिरी को मद्देनजर रखते हुए आज सूरत पुलिस कमिश्नर श्री अजय भाई तोमर जी ने पांडेसरा सी स्टाफ के जांबाज अधिकारियों को पोलिस गौरव एक्सीलेंस अवार्ड 2021 से सम्मानित किया इस कार्यक्रम में उपस्थित सांसद सीआर पाटील गृह राज्य मंत्री हर्ष भाई संघवी के साथ पांडेसरा सि स्टाप के जांबाज अधिकारी गण उपस्थित रहे सेमिनार में अपना अधिक से अधिक सहयोग देने के लिए पांडेसरा चौकी की पीएसआई मनोरमा मैडम जी का तथा उनकी टीम का बहुत बड़ा सहयोग रहा जिन्होंने चंद दिनों में 35 से अधिक सेमिनार करके छोटे-छोटे बच्चे और उनके गार्जियन को गुड टच और बेड टच की जानकारी देते हुए बहुत अच्छी सराहनीय काम गिरी की टीएन न्यूज 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट विज्ञापन और स्थानीय समाचार के लिए संपर्क करें 9897855419
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद