हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*मा०प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून वापस लेने पर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने मनाया जशन*
आज दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न अब जो फैसला सयुक्त किसान मोर्चा का होगा वो मान्य होगा और इसे के साथ प्रोःअब्बास अली ने कहा कि ने ये कृषि कानून बिल किसानों के हित में नहीं थे। पिछले काफी समय से किसानों का जमावड़ा गाजीपुर व सिंधु बोर्डर पर लगा हुआ है।रालोद उपजिलाध्यक्ष देवीदास कश्यप
ने बताया कि सभी किसानों व किसान संगठन ने साकार के आदेश का स्वागत किया।सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर ढोल बजाकर खुशी मनाई (हापुड़) डॉक्टर आदित्य त्यागी
ने कहा इस किसान आंदोलन में जितने भी किसान भाई शहीद हुए है। इन सभी की आत्मा को शांति मिलेगी। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन कृषि कानून को वापस लेने के लिए कहा गया राष्ट्रीय लोक दल के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे जिस में उपस्थित प्रो०अब्बास अली, हेमंत मिश्रा ,डॉ आदित्य कुमार त्यागी, शिव कुमार चौधरी, देवीदास कश्यप,श्याम सिंह वर्मा,पिंटू शर्मा, गुलवीर सिरोही, शुभम,(एड) नेपाल सिंह, तनुज कश्यप, आदि मौजूद रहे।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद