उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने की जनसुनवाई एवं जागरूकता शिविर l
*_हापुड़ 17नवंबर 2021_* – _उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह द्वारा जनपद मैं महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदनों की सुगमता की दृष्टि से महिला जन सुनवाई आज 17 नवंबर को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद हापुड़ स्थित विकास भवन मुख्यालय स्थित सभागार में महिलाओं से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जन सुनवाई की । महिला जनसुनवाई में निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, से सम्बंधित शिकायतों का निराकरण किया गया । उन्होंने शिविर में उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सुपरवाइजर से अपील की है कि जनपद के सभी महिला थाना जनसेवा केंद्रों व वन स्टॉप सेंटर की सूची जनपद के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर चस्पा की जाए जिससे जनपद की शहरी व ग्रामीण महिलाएं उसका लाभ उठा सकें उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार वह भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में महिलाओं को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा योजना हेतु पात्र कोई भी महिला सरकार की किसी भी योजना से वंचित नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि छोटे छोटे बदलाव जीवन में अहम भूमिका रखते हैं जन सुनवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर मयंक गोस्वामी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा महिला थाना अध्यक्ष मनु वर्मा बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, उपायुक्त उद्योग पंकज निर्माण जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद