*भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से रोल प्रेक्षक एवं अपर आयुक्त मेरठ मंडल प्रवीणा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में की महत्वपूर्ण बैठक*

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा संचालित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से रोल प्रेक्षक एवं अपर आयुक्त मेरठ मंडल प्रवीणा ने कलेक्ट्रेट के सभागार में की महत्वपूर्ण बैठक l सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को संचालित अभियान में विशेष सहयोग प्रदान करने का किया आह्वान⬜⬜⬜⬜⬜ सभी संबंधित अधिकारीगण राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा बतायी गयी समस्याओं एवं शिकायतों का चरणबद्ध ढंग से करें निस्तारण⬜⬜⬜⬜⬜ सभी मतदान केंद्रों एवं मतदान स्थलों को मॉडल के रूप में तैयार करने की हो कार्यवाही⬜⬜⬜⬜⬜ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद की सभी विधानसभा की मतदाता सूची मानकों के अनुरूप तैयार करने की हो कार्यवाही l मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तर पर संचालित किए जाएं कार्यक्रम l भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 1 नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान जनपद में संचालित किया जा रहा है। आयोग की मंशा के अनुरूप इसे सफल बनाने के उद्देश्य से आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित रोल प्रेक्षक एवं अपर आयुक्त मेरठ मंडल प्रवीणा के द्वारा जनपद का प्रथम दौरा किया गया। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी की। उन्होंने इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधि गणों का आह्वान करते हुए कहा कि आयोग द्वारा संचालित किए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी ओर से बी एल ए की नियुक्ति करते हुए अपनी सूची उपलब्ध करा दें तथा उन्हें एक्टिव करते हुए सभी बूथों पर छूटे हुए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का विशेष प्रयास किया जाए ताकि जनपद में सभी विधानसभाओं की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप तैयार हो सके। इस अवसर पर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से बृहद स्तर पर निरंतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए ताकि सभी छूटे हुए मतदाता अपना नाम ऑनलाइन माध्यम से मतदाता सूची में दर्ज करा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि आज की बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के माध्यम से जो समस्याएं एवं शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनके संबंध में सभी अधिकारीगण अपने अपने क्षेत्र में गहनता के साथ कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सुधार करने का कार्य तत्परता के साथ सुनिश्चित करेंगे ताकि मतदाता सूची मानकों के अनुरूप तैयार की जा सके। उन्होंने डिलीशन के कार्य पर भी विशेष जोर दिया और कहा कि सभी बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में गहन स्थल निरीक्षण करते हुए जो व्यक्ति अब वहां पर प्रवास नहीं कर रहे हैं उनका नाम नियम के अनुसार मतदाता सूची से कटवाने की कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार जेंडर रेशों को दृष्टिगत रखते हुए बालिकाओं एवं महिलाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए विशेष फोकस के साथ सभी क्षेत्रों में कार्य सुनिश्चित किया जाएगा। रोल प्रेक्षक ने सभी अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि जनपद में मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर आयोग की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी मतदान केंद्रों एवं मत देय स्थलों को सभी सुविधाओं से युक्त मॉडल के रूप में तैयार करने की दिशा में सभी अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास सुनिश्चित किए जाएंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन उप जिलाधिकारी सदर दिग्विजय सिंह उप जिलाधिकारी धौलाना सुनीता सिंह तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एजाज अहमद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस, पुरुषोत्तम वर्मा समाजवादी पार्टी, सतीश कश्यप बहुजन समाज पार्टी, इरफान अहमद कांग्रेस पार्टी, ज्ञानेंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, सोमेंद्र त्यागी जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी गण उपस्थित रहे।।

*रिपोर्ट;-दीपक सागर*

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    आतंकी हमले की चहुंओर निंदा , पालिका अध्यक्ष, सभासदों ने कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

    फतेहपुर सीकरी । जम्मू कश्मीर के पहलगांव में पाक परस्त आतंकियों ने टूरिस्ट की हत्या के मामले में पूरे देश में आक्रोश है । गुरुवार शाम  फतेहपुर सीकरी नगर पालिका…

    Leave a Reply