हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*बृजघाट तीर्थ नगरी पर C C TV कैमरे से निगरानी कर पुलिस प्रशासन दिखा सख्त चौकी प्रभारी अमित सिंह ने श्रद्धालुओं को किया सचेत*
तीर्थ नगरी बृजघाट पर कार्तिक गंगा स्नान मेले की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सख्त दिखा पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त चौराहे पर बैरिकेडिंग कर यातायात पुलिस लगाकर मेले के आगमन की तैयारी कर प्रशासन मिला। बृजघाट तीर्थ नगरी पर गंगा जी पर चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने आरती स्थल पर समस्त आने वाले श्रद्धालुओं को सचेत करते हुए कहा कि बृजघाट तीर्थ नगरी में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन को सूचित करते हुए कि अपने सामान की स्वयं रक्षा करें वह अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें यदि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है तो पुलिस प्रशासन को आवश्यक सूचना दें। कार्तिक गंगा स्नान मेले को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सख्त नजर आया। बृजघाट तीर्थ नगरी गंगा जी के समस्त चौराहे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई जिस से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो व बृजघाट तीर्थ नगरी में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी रखी गई। चौकी प्रभारी ने नियमित रूप सावधानी पूर्वक मेले की व्यवस्था की गई। समस्त आने वाले श्रद्धालुओं को सूचित किया को गंगा स्नान करते समय बल्लियों/वेरिकेटिंग से आगे न जाए। व श्रद्धालुओ से खबकी अपनी कार सड़क किनारे न खड़ी करे पार्किंग की व्यवस्था की गई हैं।गाड़ी पार्किंग में ही खड़ी करे।
बृजघाट तीर्थ नगरी गंगा जी पर चौकी प्रभारी अमित सिंह व कुशल पाल सिंह द्वारा गंगा जी किनारे पुलिसकर्मी तैनात किये गए।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद