*हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक गंगा स्नान मेला में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यहां पर पहुंचे जिनका यहां पहुंचने का पहले से ही तय कार्यक्रम था यहां आकर उन्होंने एक किसान महापंचायत भी की*

SLUG – राकेश टिकैत

हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक गंगा स्नान मेला पिछले कई दिनों से चल रहा है कार्तिक गंगा स्नान मेले को तंबू की नगरी भी कहा जाता है जिसमें गांव से लोग भैंसा बुग्गी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गंगा के घाट पर से कई दिन पहले पहुंचकर अपने-अपने टेंट लगाकर रहने लगते हैं तो वही इसमें किसान सबसे अधिक संख्या में पहुंचते हैं इसी के मद्देनजर आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यहां पर पहुंचे जिनका यहां पहुंचने का पहले से ही तय कार्यक्रम था यहां आकर उन्होंने एक किसान महापंचायत भी की जिसमें मंच से बोलते हुए राकेश टिकैत ने बीजेपी का नाम लिए बिना हमला बोला जिसमें राकेश टिकैत ने कहा इसका सफाया करना पड़ेगा।एक भूल कमल का फूल इसका सफाया करो सफा करो। ये जहां जहां पर उगे वहां वहां पर बर्बाद करदे।इसको निपटाओ यहां तों जनता इनको वोट देती नहीं।मगर बेईमानी से जीत जाओ तो कुछ पता नहीं। किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी का नाम लिए बिना आज जमकर निशाना साधा। भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसी की भी बातों को नहीं सुन रही है इसलिए सरकार को भगाना होगा अगर यह सरकार बदमाशी करके जीत जाए तो बात अलग है क्योंकि अभी हमने पिछले जिला पंचायत चुनाव में देखा था जिस तरह से इन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया और जिसने इन्हें वोट न देने की बात कही उसके घर मकान तक गिराने की कोशिश की गई तो हम सभी लोगों से अपील करते हैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।

*रिपोर्ट;-दीपक सागर*

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300 वीं जन्म जयंती होगी ऐतिहासिक : राकेश बघेल

    धनगर महाकुंभ में डेढ़ लाख लोगों को व्यवस्थित करने लिए हुई बरारा में बैठक 31 मई को सिकंदराऊ में लगेगा धनगर महाकुंभ, भरेगें हुंकार संवाददाता अर्जुन रौतेला। आज जनपद आगरा…

    करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान**

      **करणी सेना की कोर कमेटी की बैठक आगरा में संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल सिंह अम्मू ने दिया बड़ा बयान** आगरा। होटल ब्लू हेवन, आगरा में करणी सेना की कोर…

    Leave a Reply