SLUG – राकेश टिकैत
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक गंगा स्नान मेला पिछले कई दिनों से चल रहा है कार्तिक गंगा स्नान मेले को तंबू की नगरी भी कहा जाता है जिसमें गांव से लोग भैंसा बुग्गी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर गंगा के घाट पर से कई दिन पहले पहुंचकर अपने-अपने टेंट लगाकर रहने लगते हैं तो वही इसमें किसान सबसे अधिक संख्या में पहुंचते हैं इसी के मद्देनजर आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत यहां पर पहुंचे जिनका यहां पहुंचने का पहले से ही तय कार्यक्रम था यहां आकर उन्होंने एक किसान महापंचायत भी की जिसमें मंच से बोलते हुए राकेश टिकैत ने बीजेपी का नाम लिए बिना हमला बोला जिसमें राकेश टिकैत ने कहा इसका सफाया करना पड़ेगा।एक भूल कमल का फूल इसका सफाया करो सफा करो। ये जहां जहां पर उगे वहां वहां पर बर्बाद करदे।इसको निपटाओ यहां तों जनता इनको वोट देती नहीं।मगर बेईमानी से जीत जाओ तो कुछ पता नहीं। किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी का नाम लिए बिना आज जमकर निशाना साधा। भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार किसी की भी बातों को नहीं सुन रही है इसलिए सरकार को भगाना होगा अगर यह सरकार बदमाशी करके जीत जाए तो बात अलग है क्योंकि अभी हमने पिछले जिला पंचायत चुनाव में देखा था जिस तरह से इन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया और जिसने इन्हें वोट न देने की बात कही उसके घर मकान तक गिराने की कोशिश की गई तो हम सभी लोगों से अपील करते हैं इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद