ग्रामीणों ने लगाया राशन डीलर पर धांधली करने का आरोप, प्रदर्शन
– ग्रामीण महिलाओं का आरोप कि राशन डीलर विरोध करने पर करता है गाली गलोच
गढ़मुक्तेश्वर।
तहसील क्षेत्र के गांव बागड़पुर में एकत्र होकर राशन डीलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि राशन डीलर राशन देने में घटतोली करता है विरोध करने पर गाली गलोच करता है। जिसकी शिकायत तहसील दिवस में दी गई थी। आपूर्ति निरीक्षक ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण तहसील दिवस में पहोचे और वहां ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर पिछले ५ साल से राशन वितरण में धांधली कर रहा है। शिकायत के बाद भी जब कोई कार्यवाई नहीं हुइ तो बुधवार को गीता देवी और रोशनी देवी के नेतृत्व में राधिका, सुनिता, विमलेश, मोनी, रामवती, सुमन, कमलेश, प्रसादी, सरिता, सुन्दरी, रुपवती, शशी, राजेश, भोला, रामप्रसाद, गंगाशरण, ऋषिपाल, प्रशान्त, मनीश, भारत आदि सैकड़ों महिलाए व ग्रामीण एकत्र होकर राखन डीलर के दुकान पर पहुचे और उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि अंगुठे लगवाने के बाद भी उन्हें राशन वितरण नहीं किया गया। राशन मांगने पर डीलर ग्रामिणों को गाली गलोच करता है तथा एक किलो कम देता है।
इस सम्बंध में ग्राम प्रधान मंजू देवी से बात करने पर उन्होने कहा कि आये दिन ग्रामीण राशन डीलर की कई बार शिकायत कर चुके है और इस सम्बंध में राशन डीलर से बात करने की भी कई बार बात करने की कोशिश की गई लेकिन वो किसी की सुनने को ही तैयार नहीं है।
क्या बोले अधिकारी।
आपूर्ति निरीक्षक कमलेश चन्द का कहना है कि मामला संज्ञान में है जांच कर राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई अमल की जायेगी।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद