हापुड़/बरखण्डा
*दयावती कॉलेज ऑफ़ लॉ बनखण्डा में (चेयरमैन) डॉ. आदित्य कुमार त्यागी ने सम्मानीय अध्यापकओ व विद्यार्थियों के साथ शपथ लेकर संविधान दिवस मनाया*
आज दयावती कॉलेज ऑफ़ लॉ बरखण्डा में सम्मानीय प्राचार्य एवं सभी अध्यापक गणों ने संविधान दिवस के शुभ अवसर पर सभी विद्यार्थियों के साथ शपथ लेकर इस दिन को ओर भी सुंदर एवं सफल रूप में मनाया | प्राचार्य जी ने इस दिवस की महत्ता को बहुत ही सुंदर और सार्थक शब्दों में बताकर सही मायने में इसे सार्थकता प्रदान की और विद्यार्थियों में संविधान के प्रति सत्य, न्याय,विश्वास और आदर की भावना को दृढ़ता प्रदान की | साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों में सभी परिस्थितियों में सविधान के नियमों का कठोरता से पालन करने की विचारधारा पर बल दिया और अन्य नागरिकों को इसके बारे में जागरूक करने पर बल दिया | कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आदित्य कुमार त्यागी ने भी सभी के साथ मिलकर इस दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया और सभी छात्रों को यह भी बताया कि यह हमारे जीवन में क्यों महत्त्वपूर्ण है ? उन्होंने बताया कि संविधान हमे ऐसे बुनियादी नियम उपलब्ध करता है जिससे हम समाज के सदस्यों के साथ न्यूनतम समन्वय और विश्वास बना पाते हैं, यह हमे यह भी बताता है कि समाज में निर्णय लेने की शक्ति किसके पास होगी और सरकार कैसे निर्मित होगी, साथ ही यह हमे यह भी बताता है कि सरकार द्वारा अपने नागरिकों पर लागू किये जाने वाले कानूनों पर कुछ सीमायें किस रूप में मौलिक होंगी और सरकार उनका उल्लंघन कर सकती है भी या नही | उन्होंने यह भी समझाया कि संविधान सरकार को ऐसी शक्ति प्रदान करता है कि जनता की आकांक्षाओं को पूर्ण करने के साथ उचित प्रतिस्थितियों का निर्माण करके न्यायपूर्ण समाज की स्थापना करे | इसलिये सदैव हम सभी को संविधान के नियमों का पालन करना चाहिये क्योंकि यह संविधान हमारे लिये एक ऐसे स्तम्भ का कार्य करता है जो नागरिकों की स्वतंत्रता और समानता की जितनी अधिक सुरक्षा करता है उतनी ही उसकी सफलता की संभावना अधिक बढ़ जाती है |
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा० यमीन खा शिक्षकगण डा अमित शर्मा,डा०जावेद नसीम ,अर्चना गोतम ,सीमा लोदी अनिल शर्मा ,राजू गोतम यादव छात्र -जावेद ,फ़राह,कविता जफर चौहान
शीबा खान शीबा सैफी फरहा चौधरी
कविता ,विकास कुमार, सादिया खातून आदि रहे।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
.
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद