हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*गढ़मुक्तेश्वर मीरा रेती (वार्ड नं) 6 में सड़क का निर्माण ना होने व गंदकी को लेकर महिला संगठन ने किया प्रदर्शन*
मीरा की रेती मोहल्ला अहाताबस्तीराम के वार्ड नंबर 6 में पिछले काफी समय से गंदगी को प्रसार फेला हुआ है। जिसे लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन स्थित महिलाओं ने बताया कि मोहल्ला (अहाताबस्तीराम) में नगर पालिका द्वारा कोई भी सफाई नहीं की जाती ना ही कोई नगर पालिका का कर्मचारी सफाई के लिए जाता बल्कि कूड़े/कचरे का एक डंपिंग ग्राउंड तक बना दिया गया है जिसमें सड़क के बीचों/बीच व किनारे कूड़े/कचरे से गंदगी इतनी बढ़ गई है कि लोगों को आने जाने में निकलने बढ़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। व महिलाओं ने बताया की गंदगी के कारण आए दिन बच्चे किसी ना किसी बीमारी के शिकार होते रहते हैं। जिसमें डेंगू मलेरिया बुखार जैसे विभिन्न प्रकार की बीमारियां बढ़ती जा रही है। लेकिन सफाई का कोई इलाज नहीं हो पा रहा है मोहल्ला (अहताबस्तीराम) में नियमित रूप से 30 से 50 मकान स्थाई व्यक्तियों के वने हुए हैं। जिनमें नगर पालिका द्वारा हाउस टैक्स तो लगा हुआ है लेकिन पचास से साठ फुट लंबी सड़क का निर्माण कहीं से कहीं तक नहीं हो पाया है ना ही कूड़ा/करकट गंदगी से कोई छुटकारा मिल पाया है। गंदगी को देखते हुए आए दिन कूड़ा करकट कचरा गंदा पानी नाले से निकलता हुआ एक जगह एकत्रित हो गया है जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैल रही है। व्यक्ति व महिलाओं को निकलने में आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ा।गंदकी व सड़क को लेकर शिकायत पत्र नगर पालिका को भी दे दिया गया था। लेकिन महिलाओं का कहना है। कि यदि सफाई व सड़क का निर्माण जल्दी से जल्दी नहीं हुआ। तो स्थाई व्यक्ति व महिलाओं को नगरपालिका का घेराव कर धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। जिस में उपस्थित कमलिया,मोनिया,रेशमा,रुकमाड़ी,लता केवट, विकास निषाद ,अंकुश निषाद, रमेश, कपिल,तारा केवट, राजू, ब्रह्म सिंह,प्रेमचंद, आदि मौजूद रहे।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद