10/10/2025 सुरत गुजरात
गुजरात प्रदेश सूरत शहर पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम सिंह गहलोत जी ने शहर के नागरिकों से आने वाले त्योहार को खुशियों के साथ मनाए और भीड़ भाड़ में जाओ तो अगर कोई आदमी आप को सादे कपड़े में आप को या आप के सामान चेक करवाने को बोलता है हो सकता है वह नकली पुलिस हो तो आप सावधान रहें अगर आपको ऐसा लग रहा है तो आप 112 नंबर पर अपनी फरियाद दिखा सकते हैं फर्जी पुलिसकर्मियों से सावधान रहें, ‘मैं पुलिसकर्मी’हु कहकर बैग चेक करने को कहे तो नहीं करने दें सूरत में आगामी दिवाली पर्व के मद्देनज़र पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त श्री अनुपमसिंह गहलौत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। त्योहार के दौरान शहर में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार किया गया। बैठक में उच्च अधिकारियों के साथ सभी ज़ोन के DCP, ACP और पुलिस थानों के PI उपस्थित रहे।
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





