एत्मादपुर में विधायक खेल स्पर्धा का हुआ समापन  समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष और मंडल आयुक्त हुए शामिल

एत्मादपुर में विधायक खेल स्पर्धा का हुआ समापन 

समापन समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष और मंडल आयुक्त हुए शामिल

सभी विजेता खिलाड़ियों को किया गया मंच पर सम्मानित

आगरा के एत्मादपुर स्थित मेज़र ध्यानचंद स्टेडियम, (छलेसर कैम्पस,डॉ भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय) के मैदान पर खेले गए विधायक

खेल स्पर्धा,एत्मादपुर

पर पाँचवें दिन पुरस्कार वितरण समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों मुख्य अतिथि आयुक्त आगरा मण्डल,आगरा शैलेन्द्र कुमार सिंह, नितीश कुमार एम डी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम, राज कुमार गुप्ता महानगर आगरा अध्यक्ष,डॉ मंजू भदौरिया अध्यक्ष ज़िला पंचायत,आगरा क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के पिता भगवान शर्मा,भाई सुमित शर्मा द्वारा चमचमाती ट्रॉफी,स्वर्ण,रजत,कांस्य पदक,ट्रैक सूट व टी-शर्ट्स प्रदान कर पुरस्कृत किया ।

 

 

माननीय विधायक एत्मादपुर डॉ धर्मपाल सिंह जी एवं एसडीएम एत्मादपुर सुमित सिंह द्वारा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाए दी ।

 

कार्यक्रम का संचालन डॉ रीनेश मित्तल एवं डॉ पराग गौतम द्वारा किया गया ।

 

उक्त प्रतियोगिता में पूरे एत्मादपुर विधान सभा क्षेत्र से लगभग 4000 से अधिक खिलाड़ियों ने 11 विभिन्न खेल स्पर्धाएं में सब जूनियर,जूनियर एवं सीनियर (बालक,बालिका)वर्ग में प्रतिभाग किया ,साथ ही खेल अधिकारी, प्रशिक्षक एवं निर्णायकों ने भी प्रतिभाग किया ।

 

प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे :-

 

एथलेटिक्स परिणाम:-

 

बालिका

 

सबजूनियर

 

भाला फेंक :-

कनक,प्रथम

पूनम,द्वितीय,

गार्गी ,तृतीय ।

 

जूनियर

भाला फेंक :- :-:-

रश्मी,प्रथम

ममता,द्वितीय,

सोनिया ,तृतीय ।

बालिका

भाला फेंक :-

भावना,प्रथम

रिया ,द्वितीय,

रोहिनी,तृतीय ।

 

बालक

भाला फेंक :-

सब जूनियर

 

दुर्गेश ,प्रथम

लवकुश ,द्वितीय,

अमित ,तृतीय ,

 

जूनियर भाला फेंक :-

कृष्णा,प्रथम

संदीप,द्वितीय,

आशीष ,तृतीय ,

 

सीनियर

भाला फेंक :- :-

सुमंत,प्रथम

जितेन्द्र,द्वितीय,

मनीष,तृतीय ,

 

ऊँची कूद:-

बालिका

सब जूनियर

 

राखी,प्रथम

प्रज्ञा,द्वितीय,

 

जूनियर

कनक ,प्रथम

 

ऊँची कूद:-

बालक

सब जूनियर

 

गणेश ,प्रथम

गोविंद ,द्वितीय,

दुर्गेश,तृतीय ,

 

जूनियर

सोमवीर,प्रथम

विवेक,द्वितीय,

जतिन ,तृतीय ,

 

सीनियर

हर्षित ,प्रथम

विवेक ,द्वितीय,

सुमन्त ,तृतीय ,

 

 

-वॉलीबॉल फाइनल परिणाम

जूनियर बालक :-

 

फाइनल मैच में ऐस कॉन्सेप्ट ने भागुपुर को 25-10,25-08 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।

 

सीनियर बालक मैच में डॉमिनेटर्स ने खंडौली टीम को 25-20,25-18 से हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया ।

 

 

 

 

बॉडीबिल्डिंग में

50 किलोग्राम वर्ग में प्रथम कामरान, द्वितीय साहिल कुशवाहा, तृतीय मृदुल, 55 किलोग्राम में प्रथम सचिन, द्वितीय रुद्र प्रताप सिंह ,तृतीय पंकज कुमार 60 किलोग्राम में प्रथम अजीत , द्वितीय अजय, तृतीय लव 65 किलोग्राम में प्रथम प्रशांत द्वितीय अमित कुमार तृतीय पंकज , 70 किलोग्राम प्रथम हेमेंद्र द्वितीय कृष्ण तोमर तृतीय रतनजय धाकरे 75 किलोग्राम में प्रथम रेहान द्वितीय आदित्य तृतीय वंश कुमार।

 

पावरलिफ्टिंग में 53 किलोग्राम में प्रथम रुद्र प्रताप सिंह, द्वितीय अभिषेक कुमार,तृतीय मोहित तोमर,59 किलोग्राम में प्रथम नरेश कुमार,द्वितीय अजीत, तृतीय अजय निषाद ,66 किलोग्राम में प्रथम राहुल, द्वितीय धर्मवीर, तृतीय राधे चौहान, 74 किलोग्राम में प्रथम आशीष, द्वितीय रतन जय धाकरे, तृतीय अंकित चौहान 83 किलोग्राम में प्रथम अंकित कुमार,द्वितीय हितेंद्र, तृतीय राहुल सिंह ,93किलोग्राम में प्रथम शिवा यादव, द्वितीय हेमंत शर्मा, तृतीय वंश कुमार

105 किलोग्राम में प्रथम प्रतीक शर्मा द्वितीय अभिषेक रहे।

 

फुटबॉल परिणाम

 

सीनियर बालक:-

 

फाइनल मैच प्लेमेकर और यूथ एफसी के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें पिलेमेकर्स ने 2-0 प्लेमेकर्स विजय बनी

इससे पूर्व

पहले सेमीफाइनल फाइनल मैच में प्लेमेकर एफ सी ने हसनपुर।

टीम को से 4-0 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया ।

दूसरे दूसरा सेमीफाइनल में वॉरियर य यूथ एफसी ने वारियर एफसी को 2-1 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया ।

 

रस्सा कसी परिणाम

 

बालक

 

सब जूनियर

विजेता:-आगरा वॉरियर।

उपविजेता:-बालाजी ए के कॉलेज ।

 

जूनियर

विजेता:-श्री दान कुवरी ई का ।

उपविजेता:-राष्ट्रीय ई का,बरहन ।

सीनियर

विजेता:-राष्ट्रीय ई का,बरहन

उपविजेता:-रामबाग ।

 

बालिका

 

सब जूनियर

विजेता:-राष्ट्रीय ई का,बरहन

उपविजेता:-विमला देवी ई कॉलेज ।

 

जूनियर

विजेता:-राष्ट्रीय ई का,बरहन ।

उपविजेता:-सनफ्लावर स्कूल ।

 

 

जूडो विधायक खेल स्पर्धा के अंतर्गत जूडो के फाइनल परिणाम बालक

-60 kg

आकाश प्रथम

हरिमोहन द्वितीय

-66kg

सूर्यांश चौधरी प्रथम

नीरज कुमारद्वितीय

-73 kg

अकरम प्रथम

अकलम द्वितीय

-81kg

शादाब खान प्रथम

साकिर द्वितीय

सीनियर बालिका वर्ग तृतीय

-48 kg

संजना प्रथम

नैना द्वितीय

मनीषा भारती तृतीय

-52 kg

अक्षरा प्रथम

दीप्ती द्वितीय

समीना तृतीय

-57 kg

मोहिनी कुमारी प्रथम

सानिया भारती द्वितीय

-63 kg

अंशिका यादव प्रथम

भूमिका यादव द्वितीय

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • admin

    एडिटर इन चीफ़ प्रेम चौहान हम प्रत्येक जनमानस एवं भारतीय संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए काम करतें हैं। जो समाचार पत्र, मैगज़ीन, वेबसाइट या अन्य मीडिया संगठन में सामग्री की गुणवत्ता, दिशा और नीति का निर्धारण करतें हैं। समाचार रिपोर्टों की सटीकता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करते हैं । हम अपनी टीम, वेब पोर्टल या चैनल के सम्पादकीय विभाग का नेतृत्व करते हैं, रणनीतिक दिशा तय करते हैं, और किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संगठन की आवाज़ बनते हैं। इसके अलावा, हम नए विचारों, शैलियों और रिपोर्टिंग मानकों को बढ़ावा देते हुए संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं।

    Related Posts

    उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग विभाग की प्रदर्शनी, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रोफेसर एस. पी. सिंह बघेल ने फीता काटकर किया उद्घाटन

    आगरा से सटीक खबर – खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ आगरा के बल्केश्वर पार्क मैदान में उत्तर प्रदेश खादी और ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आयोजित दस दिवसीय मंडलीय खादी ग्रामोद्योग…

    “राष्ट्रपति–प्रधानमंत्री की उपस्थिति में प्रो. बघेल ने निभाई अहम भूमिका, रूस के राष्ट्रपति से मिलाया हाथ”

    “राष्ट्रपति–प्रधानमंत्री की उपस्थिति में प्रो. बघेल ने निभाई अहम भूमिका, रूस के राष्ट्रपति से मिलाया हाथ” *प्रेम चौहान TN NEWS 24 Desk* नई दिल्ली। आज प्रातः राष्ट्रपति भवन में आयोजित…

    Leave a Reply