जिले के रिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेडियनपुरव भगतापुर के रहने वाले संतोष कुमार चौहान ( ४०) वर्ष को उसकी हीं पत्नी ने अपने प्रेमी अमरजीत के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर बेदर्दी से हत्या कर दिया इनका प्रेम प्रसंग -काफी दिनों से चल रहा था , प्विगत दिनों में पति – पत्नी में आपसी
विवाद भी हुआ था और मारपीट में पत्नी घायल हो गई थी उसी गांव का रहने वाला उसका प्रेमी अभियुक्त अमरजीत यह जानकर अपने प्रमिका के बेइंतहा मोहब्बत में इतना पागलपन सवार हो गया कि अपने आपा को खोकर अपने प्रेमिका के लिए दोनों साथ में मिलकर संतोष कुमार चौहान को मौत के घाट उतार दिया और इस घटित घटना का मृतक की बहन ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि मेरी भाभी ने अमरजीत के साथ मिलकर हमारे भाई को मार डाला है ,, स्थानीय पुलिस की सूझबूझ और सक्रियता से अभियुक्त अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया गया और मुकदमा दर्ज कर प्रचलित कार्यवाही जारी है और घायल पत्नी का पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती है की इलाज चल रहा है और आशिक की आशकी का चढ़ा भूत का नशा कत्ल के जुर्म में जेल के सलाखों के अन्दर रहकर उतर जायेगा ।। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,, 8081466787 ,, मास्क पहने और अपने बच्चों को वैक्सीन अवश्य लगवाये ।।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।