सूरत महानगर पालिका वार्ड नंबर 28 के जांबास्क नगरसेवक और शासक पक्ष के नेता रह चुके श्री गिरजा शंकर मिश्रा का कल बड़ी धूमधाम से समाज के अग्रणी ओं द्वारा उत्तर भारतीय ब्राह्मण समाज के कार्यालय पर केक काटकर जन्म दिवस मनाया गया इस मौके पर शहर के ख्यातनाम लो ब्राह्मण समाज से जुड़े श्री संजय मिश्रा जी श्री मंगल पांडे जी डॉ श्याम कुमार श्री मुन्ना राय जी राजेश मिश्रा जी दयाराम तिवारी जी सनी पाठक जी संजय राय जी गिरधारी तिवारी जी वीरेंद्र शुक्ला जी जय प्रकाश तिवारी जी यजुंद्र दुबे जीके साथ सैकड़ों की तादाद में उत्तर भारतीय ग्रहणी मौजूद रहे पारी पारी गिरजा शंकर मिश्रा जी को बधाई देते हुए उनका स्वागत किया इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के प्रमुख श्री राजाराम मिश्रा जी ने लोगों की एकता देख कर के बहुत खुश हुए और उन्होंने बताया कि ब्राह्मण समाज सभी एकजुट है और हमेशा यह दुख रहेगा
टी एन न्यूज 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी कि रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद