आज सदर विधायिका पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अनुपमा जयस्वाल द्वारा नगर के कार्यकताओं का अपने आवास पर बैठक कर सम्मान स्वरूप घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया गया ,,
विधान सभा क्षेत्र विकास कार्य योजनान्तगर्त विधानसभा वित्तीय वर्ष 2021_2022 में 2 करोड 64 लाख की लागत से विभिन्न परियोजनाओ का उनके द्वारा शिलान्यास किया गया ,,
नगर के सिद्धनाथ मन्दिर के प्रवेश द्वार का भी शिलान्यास किया गया ,,
कलेक्ट्रेट परिसर में उप निबंधक कार्यालय मिहींपुरवा का लोकार्पण किया गया ,,
नगर मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा हिमांशु मिश्रा ने बताया कि हम सभी भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नगर के प्रमुख लोग मौजूद रहे ।। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच , मास्क पहने और अपने बच्चों को वैक्सीन अवश्य लगवाये ।।8081466787,,
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।