जिला पूर्ति अधिकारी अनंत प्रताप सिंहने अपने विभाग के जिले के सप्लाई इंस्पेक्टरों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र में चल रहे कोरोना वैक्सीन के लिए नगर और ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण अभियान में शामिल होने के लिए अपने क्षेत्र के अन्तर्गत सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदारों को प्रेरित किया जाये और कोटेदारों कीअहम भूमिका इसके लिए होनी चाहिए ,इसी क्रम के परिप्रेक्ष्य में निर्देशों का पालन करते हुए हुजूरपूर में तैनात पूर्ति निरीक्षक साहब लाल यादव ने अपने क्षेत्र में आने वाले कोटेदारों से मिलकर कोविड टीकाकरण अभियान में शामिल होने के लिए अपने क्षेत्र के लोगों को इसमें जन जागरूकता होने के प्रति शामिल हो स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ मिलकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और इस मुहिम में शामिल हों जिससे वैक्सीनेशन को सफल बनाने में मदद मिलेगी , आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुजूरपुर में हो रहे कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में पूर्ति निरीक्षक के साथ भंगहा के कोटेदार राजकुमार , खरगापुर के बृजेश सिंह ,निम्बुई कलां के राजेश यादव ,पुरे जैता के मनोहर लाल ,बौवा के नान बाबू ,सिरौला के अंबिका प्रसाद के साथ क्षेत्र के कई कोटेदार मौजूद रहे । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787 . मास्क पहनें और अपने परिवार को कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाये ।,
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।