जरवल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धनसरी में स्थापित मीडिया हाउस कार्यालय पर चल रहे दो दिवसीय सत्संग अमृत वर्षा के अन्तिम दिन के कार्यक्रम में प्रमोद कुमार गुप्ता लोकतंत्र सेनानी व्यापार मंडल अध्यक्ष जरवल व तेजतर्रार कोतवाल कैसरगंज श्रीधर पाठक तथा टीएस राणा आईपीएल चीनी मिल जनरल मैनेजर ने पहुंचकर प्रभु बजरंगबली को नमन करते हुए आरती उतार कर लिया आशीर्वाद/
कथावाचक परमपूज्य श्री अक्षयानंद जी महाराज ने मनुष्य को सत्कर्म पर चलने की शिक्षा देते हुए सभी मेहमानों को अंग वस्त्र देकर दिया आशीर्वाद/
मीडिया हाउस कार्यालय के संचालक वरिष्ठ पत्रकार पंडित अशोक मिश्र “अन्ना भैय्या” ने आए हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण करते हुए किया स्वागत अभिनंदन/ इस मौके पर- प्रेम शंकर शास्त्री, डॉ विनोद कुमार मौर्या, राजेश कुमार तिवारी, मोहित कुमार मिश्रा, सुमित कुमार अवस्थी, राकेश कुमार अवस्थी, डॉ दीपक गुप्ता जरवल, बब्लू कुमार अवस्थी, गजेंद्र कुमार मिश्रा, विवेक कुमार तिवारी, आशीष कुमार गुप्ता जरवल जय कुमार मिश्रा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच , 8081466787. मास्क पहने और अपने परिवार को कोरोना वैक्सीन अवश्य लगवाये ।,
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।