आज सूरत महानगर पालिका वार्ड नंबर 30 में किशन भरवाड की श्रद्धांजलि देने के लिए सर्व समाज हिंदू समाज ने बाइक रैली गोगा महाराज मंदिर से लेकर सचिन विविध स्थान होते हुए हाउसिंग स्टेशन रोड होते हुए तुलसी होटल पर बाइक रैली समापन की गई जैसे कि वहां पर किशन भाई भरवाड की हत्या का श्रद्धांजलि भी दी गई सर्व हिंदू समाज के लोगों ने मिल जुलकर और सचिन पुलिस स्टेशन के अधिकारी की देखरेख में बाइक रैली निकाली गई जो कि सर्व समाज हिंदू समाज की मांग को लेकर आज प्रशासन परेशान दिखाई दे रहा है साजिद पठान की खास रिपोर्ट
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद