आज तृतीय दिवस पर हुआ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्र जी का जन्मोत्सव*
मिहींपुरवा कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी राम आशीष सोनी के नये प्रतिष्ठान के शुभारंभ के मौके पर नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन हुआ आज तृतीय दिवस मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र का अवतरण की कथा हुई कथा वाचक श्री श्री 108 रविशंकर महाराज ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपने मुखारविंद से भगवान प्रभु रामजी का जन्मोत्सव प्रसंग प्रस्तुत किया जो उस रोचक कथा के श्रवण मात्र से उपस्थित सैकड़ों
भक्त अपने को रोक नहीं पाये भावविभोर हो झूमने को विवश हो गये ,
कथा श्रोता में बाबु लाल शर्मा नरेश अग्रवाल विनोद मित्तल पवन सोनी पवन पोरवाल अरविंद सोनी मोहित हिसारिया मन्तर सोनी दिलीप नरायन मदेशिया राम वदन के साथ सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे और राम कथा का भरपूरआनंद लिया ,। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,, 8081466787 , मास्क काम प्रयोग करें और अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाये ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।