बहराइच * पिता और पुत्र का एक साथ हुआ मौत , दिल दहला देने वाली घटना , पुलिस इस घटना के अनावरण में लगी * मनोज त्रिपाठी ,

अपने जिले में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है रात्रि में सो गए और उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ऐसी घटना को सुनते ही पास पड़ोस हीं नहीं दूर तक सनसनी फैल गई जब इसकी जानकारी मिलते ही जिला के उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय पुलिस बल अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे , लाल कोठी निवासी पंकज सिंह ( 38 ) वर्ष लगभग उम्र के और उनका पुत्र सात वर्षीय अंश सिंह का शनिवार सुबह मौत हो गई ये वशीरगंज पुलिस चौकी के अन्तर्गत रहने वाले हैं । पुलिस को मृतक पंकज सिंह की पत्नी पूजा सिंह ने सूचना दी कि मेरे पति और पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है और यह भी बताया गया कि पति व पुत्र के मुंह से झाग निकल रहा था तथा रात्रि में मेरे पुत्र अंश की तबीयत ठीक नहीं थी और हम पति पत्नी पुत्र तीनों साथ में सोए थे जब सुबह सोकर उठीं तो अपने मृतक पति के मुंह से झाग निकलते हुए देखा पुलिस को इसकी सूचना दी । पुछताछ व अन्य जानकारी के लिए मृतक की पत्नी पूजा सिंहको पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया ,, इस घटना के खुलासा के लिए बनी टीम को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने प्रभावी निर्देश देते हुए कहा है कि जल्द से जल्द इस घटना का अनावरण किया जाये । पुलिस द्वारा पिता और पुत्र के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
अब देखिए आगे होता है क्या क्षेत्रीय जनमानस को आशा ही नहीं वरन विश्वास है कि तेज तर्रार ईमानदार पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में दिल दहला देने वाली इस घटना का शीघ्र खुलासा होगा। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 आवाज जुर्म के खिलाफ बहराइच ,,
8081466787, मास्क का प्रयोग करें और अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाये ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    अछनेरा।मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी…

    मेले हमारी विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देते हैं – डॉ. रामेश्वर चौधरी। अछनेरा (आगरा)। प्राचीन परंपराओं को सहेजते हुए अछनेरा ब्लॉक के गांव महुअर में पूर्णिमा तिथि पर लगने…

    12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा जन्म जयंती का आयोजन

      12 अप्रैल को आगरा में राणा सांगा जन्म जयंती का आयोजन क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदाधिकारियों के साथ पहुंचे , किया भूमि पूजन क्षत्रिय करणी सेना के…

    Leave a Reply