
। कोसी कलां ।
मानव अधिकार मिशन के पदाधिकारियों ने पत्रकारों एवं पुलिस प्रशासन को किया सम्मानित।
मानवाधिकार के पदाधिकारियों ने कस्बा कोसी कलां के आर्यनगर में शुक्रवार की सांय को मानव अधिकार मिशन के जिलाध्यक्ष ने अपने कार्यालय पर पत्रकारों एवं पुलिस प्रशासन का पटका और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
मानव अधिकार मिशन भारत के जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश परिवार ने मानवता और लोगों के प्रति प्रेम भाव एवं सेवा व उत्कृष्ट कार्यों के लिए मानव अधिकार मिशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कोसी कलां जनपद मथुरा के पुलिस विभाग के अच्छे व्यक्तिव के लिए श्री मनिंदर सिंह जी चौकी प्रभारी कोसी कलां एवं हमारे कोसी कलां के सबके प्रिय पत्रकार श्री राहुल सक्सेना जी, विनोद कुमार अग्रवाल जी और विष्णु कुमार जी आदि को मानव अधिकार सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया ।
वहीं मानव अधिकार मिशन के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा ने कहा कि मीडिया का प्रमुख कार्य है आम जनता तक सही सूचनाएं सही समय पर पहुंचाना ताकि वे अपना निर्णय स्वयं ले सकें और अपनी परिस्थितियों को अच्छी तरह आंक सकें। मीडिया से निर्भीकता तथा सत्यनिष्ठा की जो उम्मीदें की जाती हैं, वे इस कारण कि वह जनसामान्य के प्रति अपनी इस प्रतिबद्धता से विचलित न हो।
‘‘राष्ट्रीय मानव अधिकार मिशन इसके समानांतर ही एक भूमिका निभाता है। वह जनसामान्य को उसके सभी रिश्तों में वास्तविक भूमिका और उचित जानकारी से संपन्न कराने का उत्तरदायित्व लेता है। जब कभी भी मनुष्य को उसकी गरिमा से वंचित करने की कोशिश की जाती है, तो राष्ट्रीय मानव अधिकार मिशन अपने अनिवार्य हस्तक्षेप से उसे दूर करने का प्रयास करता है।
रिपोर्टर – विष्णु कुमार।
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें।
मो. न. – 8279987958

Updated Video