जावरा रतलाम संवाददाता श्याम राठौर श्री सकल पँच राठौर समाज जावरा द्वारा श्री सत्यनारायण मन्दिर लाला गली जावरा की पंचम वर्षगाँठ मनाई गई,जिसके अंतर्गत द्वितीय दिवस पर प्रातः बसन्त पंचमी के शुभ मुहूर्त में भगवान श्री सत्यनारायण व लक्ष्मी जी का महाभिषेक लाभार्थी इंदर राठौर तुलावटी ने तथा श्री मनकामेश्वर महादेव का अभिषेक महिला मंडल राठौर समाज जावरा की अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंधल,सचिव रीना राठौर, साधना सिंधल,प्रीति भाटी,गंगा राठौर, शर्मिला राठौर,दीपिका राठौर आदि ने किया , इसके पश्चात हवन अनुष्ठान हुआ जिसमें घी की आहुति के लाभार्थी सत्यनारायण राठौर, गंगा राठौर, विश्वाश राठौर, खुशी राठौर तथा शाकल्य आहुति के लाभार्थी महेंद्र गेहलोत,राधा गेहलोत, सुरेन्द्र गेहलोत आदि रहें । हवन पूर्णाहुति के पश्चात श्री सत्यनारायण मन्दिर व मनकामनेश्वर महादेव मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वजा लाभार्थी गणेशराम व कांता राठोर, राकेश व राखी राठौर,गौरव ,आँचल राठौर व परिवार रहें ।
ततपश्चात भगवान श्री सत्यनारायण व मनकामेश्वर महादेव की महाआरती लाभार्थी मांगीलाल भाटी, मुकेश भाटी-प्रीति भाटी, मोहनलाल-सुमित्रा,निरंजन-पुष्पा भाटी,आशीष-खुशबू भाटी,डॉ दिव्या भाटी व भाटी परिवार ने की जिसमे बड़ी संख्या में राठौर समाज जन व मातृशक्ति ने भाग लिया । महाआरती के पश्चात सभी समाज जनो ने भगवान को भोग लगाया तथा सकल पँच राठौर समाज जावरा के दानदाताओं के सहयोग से राठौर धर्मशाला पर महाप्रसादी का आयोजन किया तथा समाज जनो ने, मातृशक्ति ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर महाप्रसादी ग्रहण की ।
सभी धार्मिक आयोजनों को पण्डित रविन्द्र उपाध्याय,पण्डित प्रधुम्न उपाध्याय,पण्डित गौरव ने सम्पन्न करवाया ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए राठौर समाज जावरा के अध्यक्ष मुकेश भाटी एडवोकेट ने बताया कि समाज के लाला गली जावरा स्थित मंदिर करीब 200 साल पुराना था जिसके स्थान पर समाज द्वारा नवीन मन्दिर का निर्माण किया गया था तथा वर्ष 2017 में बसन्त पंचमी के शुभ मुहूर्त में पांच दिवसीय आयोजन कर भगवान श्री सत्यनारायण ,लक्ष्मी जी,गणेश जी,हनुमानजी,दुर्गा माता व शिव पंचायतन की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसमें समाज के गणमान्य पदाधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी की बहिन बसंती बेन मोदी भी उपस्थित रहीं थी । तथा जावरा नगर में ऐतिहासिक शोभायात्रा निवर्तमान अध्यक्ष स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल सोलंकी के नेतृत्व में निकाली गई थी जिसमे मध्यप्रदेश के कई स्थानों के प्रमुख समाज जनो ने अपनी सहभागिता प्रदान की थी । उसी क्रम को जारी रखते हुए राठौर समाज जावरा द्वारा प्रतिवर्ष वर्षगाँठ मनाई जाती है । जिसके तहत इस वर्ष भी बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर समाज जनो के सहयोग से पांचवी वर्षगाँठ में दो दिवसीय आयोजन किये गए थे । सभी आयोजनों कों सफल बनाने में अध्यक्ष मुकेश भाटी,सचिव कमल सिंधल,कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र सोलंकी,उपाध्यक्ष जगदीश सोलंकी-नन्दकिशोर राठौर-सुभाष राठौर,उप कोषाध्यक्ष संजय गेहलोत,विकास राठौर, राकेश राठौर,दिनेश राठौर( साईराज ),राजेश केसरीमल राठौर,अशोक राठौर,कमल राठौर,मनोहरलाल राठौर,हरीश सोलंकी,प्रेम राठौर,मुकेश परिहार,निरंजन भाटी, सत्यनारायण राठौर,अशोक सिंधल आदि का सराहनीय सहयोग रहा ।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्याम राठौर चक्की ने दी।. TN NEWS 24 आबाज जुर्म के किलाफ की खास रिपोर्ट
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद