बहराइच 16.2.22 लोक जागरण अभियान के तत्वाधान में आज ग्राम मलुआ भौकराहा स्थित संत रविदास मंदिर परिसर में भगवान श्री संत शिरोमणि रविदास जी की पावन जयंती श्रद्धा उत्साह एवं भक्ति के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि महंत स्वामी विष्णु देवाचार्य महाराज ने कहा कि संत रविदास जी का जीवन त्याग और तपस्या एवं आस्था से परिपूर्ण रहा है उन्होंने अपना सारा जीवन हिंदू समाज के गौरवशाली परंपरा को स्थापित कराने में लगा दिया और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर गौरवशाली संस्कृति को के उत्थान हेतु जन जागरण का अभियान चलाया वह हमारे समाज के लिए अनुकरणीय हैं। और उनका जीवन वर्तमान परिवेश में ज्यादा प्रभावी है। युवा समाजसेवी भाजपा नेता कुंवर करणवीर सिंह ने संत रविदास जी को महान समाज सुधारक बताते हुए उनके बताए गए रास्ते पर चलकर गौरवशाली समृद्धि समाज की स्थापना का पुरौधा बताया। समाजसेवी एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अवध क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री डॉ अनीता जायसवाल ने अपने उद्दबोधन में कहा कि संत रविदास जी का जीवन हमारे लिए अनुकरणीय हैं उनके बताए हुए रास्तों पर चलकर हम समाज ,परिवार और देश को उन्नतशील प्रगतिशील बना सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ग्राम प्रधान संगठन के जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट हिंदू समाज का गौरवशाली महापुरुष बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चल कर हिंदू समाज को शक्तिशाली बनाने का आह्वान किया।। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ आर एस गुप्ता, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे नानपारा के शिवालय बाग में भी संत रविदास जी की जयंती श्रद्धा आस्था व उमंग के साथ मनाया गया। उपस्थित लोगों ने मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से संत रविदास जी के पद चिन्हों पर चलकर हिंदू समाज व राष्ट्र को मजबूत करने का सामूहिक संकल्प लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत शिवालय बाग वीरेंद्र गिरी जी महाराज ने किया संचालन समाजसेवी रामविलास लोधी ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से शिक्षक नेता राहुल पांडेय, कबीर पंथ आश्रम के बाबा रामदास महंत और पीठाधीश्वर स्वामी विष्णु देव आचार्य महाराज ने किया संचालन महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया।समापन अवसर पर नशा मुक्त समाज बनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787 , मास्क का प्रयोग करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें,,।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।