पूर्वांचल (आजमगढ़)5 मार्च 22
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है. प्रदेश में छह चरणों में मतदान 349 विधानसभा की किस्मत पेटियों में बंद हो चुके हैं,जबकि अंतिम चरण का मतदान अभी बाकी है.सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होना है,जबकि 10 मार्च को मतगणना होगी. सातवां चरण में 9 जिलों के 54 सीटों पर मतदान होगा.हालांकि, 3 विधानसभा सीट चकिया, राबर्ट्सगंज और दुद्धी के लिए कल शाम यानी रविवार 4 बजे के बाद प्रचार बंद हो जायेगा जबकि 51 सीट पर आज शाम 6 बजे चुनाव आचार संहिता लागू हो जायेगी,और प्रचार थम जाएगा, जिसमें
1.आजमगढ़ 2.मऊ 3.गाजीपुर 4.जौनपुर 5.वाराणसी 6.मिर्जापुर 7.संत रविदास नगर 8.चंदौली 9.सोनभद्र शामिल है।
कई दिग्गजों का किस्मत सातवें चरण के मतदान ईवीएम में कैद हो जायेगा।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
ब्यूरो चीफ
आजमगढ़
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद