सात विधानसभा सीटों की 10 मार्च को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगा जो मतगणना पूर्ण होने तक अनवरत जारी रहेगा बूथों के हिसाब से महसी विधानसभा में सबसे कम 27 राउंड और सबसे अधिक 33 राउंड मतों की गिनती कैसरगंज विधानसभा क्षेत्र की है ,, इसलिए पहले महसी का तथा कैसरगंज का बाद में नतीजा आयेगा ,, निष्पक्ष मतों की गिनती के लिए विधानसभा क्षेत्रवार से 5=5 बूथों के ईवीएम वोटों की वीवीपैट से मिलान की जायेगी ताकि कोई भी राजनीतिक दल का प्रत्याशी ईवीएम की संख्या पर उंगली न उठा सके ,,वह बूथ
कौन – कौन होंगे इसका निर्णय विधानसभा प्रेक्षक करेंगे ,, जैसे ही मतगणना की तिथि नजदीक आती जा रही है त्यों – त्यों जीत हार को लेकर उनके दिल के धड़कने तेज होती जा रही है ,, विधानसभा चुनाव के नतीजे पर समर्थकों की भी विष्लेषण अब दस मार्च को सभी के सामने नतीजे आ जायेंगे । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787 , आवाज जुर्म के खिलाफ ।।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।