- सुजौली थाना अन्तर्गत भट्ठा बरगदहा की मीरा आज गई थी अपने चार वर्षीय के साथ दवा कराने चफरिया ,,
वापस आ रही थी घर रास्ते में चफरिया और कारीकोट के समीप स्थित एक कदम पुलिया के पास नहर में गिरी और गई डूब ,,
पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली आनन फानन में गोताखोरों को बुलावाया और इस डूबी हुई महिला की तलाश है जारी ,,
पहुंचे परिवारी जनों को सुरक्षित बच्चें को सौंप दिया गया है वहां पहले पहुंचे लोगों के अनुसार यह सुकोमल पुलिया का सरिया पकड़ें रहा था रो ,,
समाचार लिखे जाने तक डूबी महिला की गोताखोरों द्वारा तलाश किया जा रहा है और मौके पर पुलिस बल की टीम अपने कर्त ब्यों का निर्वहन कर रही है वहां तमाम लोग मौजूद है । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787 , आवाज जुर्म के खिलाफ हम हर पल आपके साथ।।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।