जनपद में हुआ भव्य सीएससी ग्रामीण ई स्टोर कार्यशाला का आयोजन ।

।। मथुरा ।।
जनपद में हुआ भव्य सीएससी ग्रामीण ई स्टोर कार्यशाला का आयोजन ।

जनपद में दिनांक 14 मार्च 2022 को जनपद स्तरीय सीएससी ग्रामीण ई स्टोर वी एल ई कार्यशाला में जनपद के तकरीबन 120 वी एलई ने प्रतिभाग कर ग्रामीण ई स्टोर की सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की ग्रामीण ई स्टोर कार्यशाला में पहुंचे वी एलई द्वारा अपने क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को किफायती मूल्य पर बेहतर उत्पाद एवं सेवा प्रदान कराने के लिए संकल्प लिया गया।

ताकि दूरदराज के क्षेत्र में सीएससी ग्रामीण ई स्टोर के द्वारा हर वह वस्तु जो प्रत्येक दिन दैनिक जीवन में उपयोग में लाई जाती है, सेवा को आमजन तक पहुंचाया जा सके बता दें कि सीएससी ग्रामीण ई स्टोर वी एल ई ऐप के माध्यम से आज घर बैठे ही जरूरी उत्पादों को ऑनलाइन आर्डर लगा कर प्राप्त किया जा रहा है आज सीएससी ग्रामीण ई स्टोर पर दैनिक खानपान के उत्पाद के साथ ब्रांडेड कंपनियां जैसे टाटा कंजूमर यूनी बिक राजधानी पेप्सीको डाबर रीको फार्च्यून बजाज एवं लोकल फॉर वोकल के अंतर्गत आने वाली कंपनियां परिधि मॉर्निंग प्योर के उत्पाद भी वी एलई द्वारा सीएससी ई स्टोर एप से मंगा कर कस्टमर तक पहुंचाएं जा रहे हैं इसके साथ ही ऑटोमोबाइल्स में ब्रांडेड कार कंपनियां जिसमें टाटा मोटर्स रेनॉल्ट मोटर्स महिंद्रा एंड महिंद्रा एवं टाटा कमर्शियल रॉयल इनफील्ड जैसी जानी-मानी कंपनियों के प्रोडक्ट गाड़ियां एवं मोटरसाइकिल शामिल है जिनको वी एल ई अपने लिए खरीद कर एक अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर रहे हैं और अपने क्षेत्र के क्षेत्रवासियों को यह सेवा उपलब्ध करा रहे हैं।

इस प्रकार आज के समय में प्रत्येक सीएससी किसी ना किसी तरीके से एक Estore के रूप में अपनी सेवाएं जरूरतमंदों को दे रहा है कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीण ई स्टोर के एस पी ओसी सचिन कुमार द्वारा कार्यशाला में उपस्थित वी एल ई को ग्रामीण ई स्टोर की सहायक कंपनियों में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के प्रोसेस को पीपीटी के द्वारा बताया गया।

इस अवसर पर टाटा मोटर्स की एवं री नॉल्ट मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा रॉयल इनफील्ड की ओर से अपनी गाड़ियों के फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम में जनपद मथुरा के जिला प्रबंधक प्रदीप दीक्षित एवं सुमित पचौरी और जिला समन्वयक सुनील कुमार द्वारा वी एल ई से बड़े स्तर पर ग्रामीण ई स्तर पर कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए गए।
रिपोर्टर– विष्णु कुमार।
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें। मोबाइल नंबर – 8279987958

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्री चंपालाल बोधरा

    Textile & Garment Committee – CAIT —————— जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की घोर निंदा करते हैं। पहलगाम में हुआ आंतकी हमला हम सभी देशवासियों को…

    उत्तर प्रदेश का मौसम हुआ गर्म कई जिले चपेट मे

    यूपी के 37 जिलों में लू का कहर – मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रभावित…

    Leave a Reply