आपको बताते चलें कि सपा ने 300 मिनट बिजली फ्री देने का और भाजपा ने यूपी में अगले चुनाव तक फ्री बिजली किसानों को मुहैया कराने का ऐलान हुआ था अब विद्युत वितरण बोर्ड को योगी सरकार के उच्च अधिकारियों ने किसानों के हितकारी निशुल्क बिजली देने का योगी सरकार के प्रदेश के आते हीं इस पर अमल करते हुए खाका तैयार हो रहा है और किसानों को निःशुल्क बिजली अब अगले चुनाव तक मिलेगी ,, इस पर आने वाला खर्च सरकार स्वयं करेगी ऐसा करने वाला उत्तर प्रदेश छवां राज्य का दर्जा प्राप्त कर लेगा इस पर अधिकारियों द्वारा गहन मंत्रणा मंथन पश्चात योगी का किसानों के लिए हितकारी विधानसभा चुनाव में ऐलान किसानों को अपने खेती सिंचाई भरपूर फसल उत्पादन में वृद्धि हो निःशुल्क बिजली की आपूर्ति करने की किया जायेगा ,, जो किसान किसी कारण वश अब तक बिजली का भुगतान नहीं कर पाए हैं उन पर भी ध्यान दिया जाएगा । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।