गुजरात प्रदेश सूरत शहर आज जिला कलेक्टर श्री को ओबीसी के प्रमुख श्री कल्पेश बारोट ने जिला कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि शहर के सरकार मान्य सस्ता अनाज की दुकान पर गरीबों के राशन को अनाज माफियाओं द्वारा उठाकर ऊंचे दामों पर बेच दिया जाता है अभी थोड़े दिन पहले उतना लिंबायत विस्तार में 400 कट्ठा अनाज की बोरी जागृत नागरिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था उन्होंने सरकार से आवेदन देकर वितरण प्रणाली को सुचारु रुप से चलें ऐसी व्यवस्था कलेक्टर श्री से करने की मांग की है मांग पत्र सुपुर्द करने में सूरत शहर कांग्रेस के उपप्रमुख श्री हरीश भाई सूर्यवंशी भूत पूर्व नगरसेवक असद भाई कल्याणी भूत पूर्व नगरसेवक राईका जी महिला कांग्रेस प्रमुख श्रीमती भरुचि के साथ काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे आवेदन पत्र में यह भी लिखा गया ऐसे दुकानदारों के ऊपर कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान होना चाहिए जो गरीबों का राशन ब्लैक मार्केटिंग करके अपना जेब भरते हैं
टी एन न्यूज 24 आवाज जुर्म के खिलाफ
सूरत से राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट
स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद