आजमगढ़ 4 अप्रैल 22
आप लोग डबल इंजन की सरकार के साथ चलेंगे तो फायदे में रहेंगे वरना आपका भगवान ही मालिक उक्त बातें नवनियुक्त नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए भाजपा कार्यालय में कहा उन्होंने विधानसभा के परिणाम पर कहा कि आखिर हमारे प्रत्याशियों में क्या कमी रह गई थी कि हम 10 के दसों विधानसभा हार गए हमें अपनी कमियों का आकलन करना होगा और उसे दूर करना होगा विधान परिषद के लिए अरुण कांत यादव को प्रत्याशी बनाया गया है आप लोग विधानसभा में हुई गलतियों को दोबारा ना हो इसलिए विधान परिषद में अरुण कांत यादव को जरूर जीता करके भेजें जिससे कि आजमगढ़ का विकास हो सके, जिससे कि आजमगढ़ का कोई भी नेता या कार्यकर्ता लखनऊ किसी से बात करें तो यह कहने लायक रहे कि हमने भी एक सदस्य जिताया है वरना किस मुंह से आप बात करेंगे और हम उसे कैसे सुनेंगे,श्री ए के शर्मा मंत्री बनने के बाद पहली बार जनपद आगमन हुआ तथा कार्यकर्ताओं में जान फूंक गए,प्राइमरी स्तर का शिक्षा देकर गए,उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को जिताए जो मेरे बगल में बैठकर जिले की समस्या को दूर करने का प्रयास करे ।श्री ए के शर्मा के स्वागत में द्वय जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह,ऋषिकांत राय वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम पटेल,सहजानंद राय,अरविंद जायसवाल,प्रेमप्रकाश राय,श्री कृष्णपाल,अजय सिंह,विधान परिषद प्रत्यासी अरुणकांत्त यादव तथा जनपद के पंचायत प्रतिनिधि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
ब्यूरो चीफ
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद