आजमगढ़ 9 अप्रैल 22
विधान परिषद चुनाव 2022 आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश विधान परिषद एमएलसी के द्विवार्षिक चुनाव के लिए मतदान 98% हुआ है। आजमगढ़-मऊ सीट के लिए पूर्वांह्न 10 बजे तक 13.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।और दिन चढ़ने के साथ ही मतदाता केंद्र तक पहुंचने लगे है। ऐसे में माना जा रहा था कि मतदान पिछले चुनाव की अपेक्षा अधिक होगा।
आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के किए जिले के 24 बूथों पर सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी रहा,इस दौरान कुल मतदाता 5951है , उससे माना जा रहा है कि पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार अधिक मतदान होगा।
बता दें कि आजमगढ़-मऊ एमएलसी सीट के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में है। बीजेपी ने सपा विधायक बाहुबली रमाकांत यादव के पूर्व विधायक पुत्र अरुणकांत यादव को मैदान में उतारा है तो सपा से एमएलसी राकेश यादव मैदान में है। वहीं बीजेपी से बगावत कर एमएलसी यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह रिशु चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। इसके अलावा दो अन्य निर्दल प्रत्याशी अंब्रेश व सिकंदर कुशवाह भी भाग्य आजमा रहे हैं। यहां सीधी लड़ाई त्रिकोणीय अरुणकांत यादव, राकेश यादव और विक्रांत सिंह के बीच मानी जा रही है।अब सबका भाग्य मतपेटियों में बंद हो चुका है और 12 अप्रैल को आजमगढ़ मऊ को एक नया एमएलसी मिलेगा या पुराना एमएलसी अपनी सीट बचाने में कामयाब हो पाएंगे यह वक्त बताएगा।एक बात बता दे कि दलीय सीमाओं को तोड़ कर यह चुनाव हुआ है कौन कहा भीतरघात किया है यह किसी से छिपा नहीं है,परिणाम चाहे जो भी हो परंतु 12 तारीख के बाद आजमगढ़ में राजनीति गरम रहेगी,किस नेता पर गाज गिरेगी? यह तब तक आप लोग कयास लगाते रहे।लेकिन आजमगढ़ में राजनीतिक भूचाल आना तय है क्योंकि लोकसभा का उपचुनाव भी आने वाला है उसके मद्देनजर राजनीति में भूचाल आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद