
जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम वैठ के पास नहर पटरी पर बाइक सवार युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
जनपद हापुड के थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव वैठ के पास नहर पटरी पर बाइक सवार युवक की अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। युवक के सीने और पीठ पर चार गोली लगी हैं। घटनास्थल से युवक का मोबाइल, ब्रेसलेट और बाइक बरामद हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
गांव वैठ निवासी कुछ बच्चे रविवार की शाम मध्य गंग नहर के पास खेल रहे थे। इसी दौरान उन्हें नहर पटरी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। बच्चों ने मामले की जानकारी कुछ ग्रामीणों और रहागीरों को दी। इस पर कुछ लोग मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने लहूलुहान हालत में एक युवक को पड़ा देखा। लोगों ने फोन कर डायल-112 पर सूचना दी। पुलिस ने आला-अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
घटना की सूचना पर एसपी दीपक भूकर, एएसपी सर्वेश मिश्रा, सीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया। मृतक के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसकी शिनाख्त जनपद अमरोहा के थाना रजबपुर के गांव ईटा करेड़ा निवासी बाबूराम शर्मा के रूप में हुई। मृतक के हाथ पर बीना लिखा हुआ था।
*ससुराल से घर लौट रहा था युवक*
शिनाख्त होने पर पुलिस ने युवक के परिवार वालो से संपर्क किया। जिसके बाद पता चला कि युवक के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते युवक के साले का पुत्र भी उसके घर आया हुआ था। रविवार को युवक साले के पुत्र को छोड़ने अपनी ससुराल जनपद के थाना हाफिजपुर के गांव मीरपुर में गया था। वहां से वह बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था।
जनपद हापुड के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया रंजिश के चलते हत्या प्रतीत हो रही है। वारदात का पर्दाफाश करने के लिए थाना पुलिस के साथ एसओजी की टीम को लगाया गया है। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
*रिपोर्ट जावेद चौधरी*





Updated Video