उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में ऐतिहासिक कंस मेले का शाम 4:00 बजे विभिन्न स्वरूपों मे सात झांकियां निकालकर आयोजन किया गया कंस मेला कमेटी किरावली की अध्यक्षता व प्रशासन की देखरेख में मेले का सफल आयोजन हुआ आपको बताते चले कोरोना काल के चलते पिछले 2 सालों से मेले का आयोजन नहीं हो पाया था जिसे लेकर ग्रामीणों मे मेले को लेकर काफ़ी उत्साह नज़र आया
दो दिवसीय मेला जिसमें 1 दिन झांकी निकाल कर रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है तो वही दूसरे दिन मोनी बाबा धाम ग्रामीण स्टेडियम किरावली में ऐतिहासिक भव्य दंगल का आयोजन कर मेला का समापन किया जाता है जहाँ दूर दराज से काफ़ी मात्रा मे लोग इस भव्य दंगल को देखने के लिये एकत्रित होते है इस उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रभारी( शिक्षा प्रकोष्ठ) मनीष इंदौलिया, एडवोकेट सत्यवीर सिंह इंदौलिया,सत्यपाल इंदौलिया, दीपक इंदौलिया, विष्णु इंदौलिया आदि मौजूद रहे
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद