*उझारी में रात्रि के अंधेरे में खुलेआम हो रहा है अवैध खनन*
जनपद अमरोहा / हसनपुर क्षेत्र कस्बा उझारी में राजस्व विभाग व पुलिस तथा खनन अधिकारी की मिलीभगत से दिन छिपते ही गरजने लगती है जेसीबी। बड़े पैमाने पर हो रहा है अवैध खनन। खनन माफिया लगा रहे हैं राजस्व विभाग को रोज लाखों का चूना। इसके बावजूद भी अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं। क्योंकि खनन माफिया कोई और नहीं बल्कि सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े हैं ।
जानकारी के अनुसार उझारी क्षेत्र के मौजा बच्ची खेड़ा कला में एक तोता प्रजापति की जमीन है। इस जमीन पर शाम ढलते ही एक नहीं दो दो जेसीबी खनन करने पहुंच जाती है। वहीं खनन को ढोने के लिए 35 – 40 ट्रैक्टर पूरी रात खनन ट्रैक्टर ट्रालियो में भरकर इकौदा तिराहे के पास सूरजकुंड व धार्मिक स्थल के बराबर में अवैध प्लाटिंगो में बड़े पैमाने पर अवैध खनन डाला जा रहा है। वही नयी से नयी प्लाटिंगो में खनन माफिया खनन डालने में लगे रहते हैं। इस सब के बावजूद राजस्व विभाग व पुलिस तथा खनन अधिकारी के कानों कान तक खबर नहीं होती। आखिर खबर भी क्यों हो क्योंकि खनन करने वाले कोई और नहीं,बल्कि सत्तारूढ़ पार्टी से जुड़े हैं। इसलिए खनन माफियाओं के सामने कोई भी अधिकारी आने को तैयार नहीं है। इस कारण खनन माफिया रोज राजस्व विभाग को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। उधर जिस खेत से खनन किया जा रहा है उस खेत के पड़ोसी किसानो का कहना है कि इस खनन से हमारी जमीन भी खंडार हो रही है। इसलिए खनन को तुरंत रोका जाए। कुछ किसानों ने अधिकारियों से खनन को तुरंत रुकवाने की मांग की है। लेकिन इसके बावजूद भी खनन माफिया छह रात्रि से लगातार खनन करने में लगे हैं। नाम न छापने की शर्त पर एक किसान ने बताया कि खनन माफिया से जब हमने खनन रोकने को कहा तो दबंग खनन माफिया ने कहा कि हमारे खनन को कोई अधिकारी या पत्रकार तक नहीं रोक सकता, आप तो क्या है । साथ हीं खनन माफियो ने कहा अगर कोई भी खनन रोकने पहुंचता है तो उसको ठिकाने लगा दिया जाएगा। खनन माफियो की इस बात से किसानों में रोष व्याप्त है।
*रिपोर्ट जावेद चौधरी*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद