नारायण सेवा संस्थान (सम्बद्ध महामना मालवीय मिशन उत्तरप्रदेश) के तत्वावधान में आज बरेठी निकट रामस्वरूप महाविद्यालय देवा रोड लखनऊ में रोजगार मार्गदर्शन एवं कृषि आधारित रोजगार संसाधन उपलब्ध करवाये जाने के बहुआयामी योजनाओं पर विशेस परिचर्चा का आयोजन किया गया ,
आयोजित कार्यक्रम में जनपद बाराबंकी , बहराइच , लखीमपुर , सीतापुर व लखनऊ जनपद के संगठन से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों , जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने कृषि आधारित रोजगार के संसाधन विकसित करने को लेकर चिंतन मंथन किया । एकल विद्यालय संगठन की ओर से भजन कीर्तन एवं हवन पूजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
नारायण सेवा संस्थान लखनऊ की ओर से आयोजित रोजगार मार्गदर्शन अभियान शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि सदस्य विधानपरिषद अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि , बेरोजगार नव युवक नव युवतियों को स्थानीय स्तर पर कृषि आधारित रोजगार उपलब्ध करवाकर हम राष्ट्रीय उन्नति में सहभागी बने इससे समाज प्रदेश एवं राष्ट्र का नव निर्माण सम्भव हो सकेगा ।
महामना मालवीय मिशन राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० प्रभु नारायण ने कहा कि , नारायण सेवा संस्थान के गठन हिन्दू समाज का बेरोजगार नव युवक नव युवतियों को स्थानीय स्तर पर प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार उपलब्ध करवाना है , उन्होंने बताया कि, आस- पास के जिलों में संगठन के माध्यम से कोरोना काल मे बेरोजगार हुए लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार संसाधन उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी श्रीमती शांति रावत ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए युवक युवतियों को प्रशिक्षण दिलवाने में विशेष सहभाग का आश्वासन दिया ।
मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने तराई परिक्षेत्र में बढ़ रहे नशा प्रचलन पर चिंता जताते हुए नशा पर पूर्ण विराम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का आवाहन किया ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय विचार मंच के प्रवक्ता विपिन कुमार सिंह ने किया ।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह प्रान्त प्रचारक (आरएसएस) मनोज ने हिन्दू समाज को मजबूत एवं सुदृण बनाने के लिए रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने की बात कही ताकि युवाओं का भटकाव व पलायन रुक सके।
आयोजन कार्यक्रम में प्रमुख यजमान की भूमिका में वरिष्ठ समाजसेवी व राष्ट्रीय विचार मंच के पदाधिकारी कुमार संभव रहे।
धन्यवाद ज्ञापन नारायण सेवा संस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी सोसल मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता ने किया ।
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रूल ऑफ लॉ सोसायटी अवध क्षेत्र महासचिव सोमेश वर्धन सिंह , वरिष्ठ पदाधिकारी समाजसेवी रजनीश , वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र श्रीवास्तव बाराबंकी आदि रहे ।
समापन अवसर पर अवध क्षेत्र मे बेरोजगार नव युवक नव युवतियों को कृषि आधारित रोजगार संसाधन उपलब्धता , अनुश्रवण व प्रशिक्षण दिलाने के लिए वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ एम पी सिंह को निदेशक पद का दायित्व सौंपा गया । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN न्यूज़ 24 बहराइच , 8081466787 , हम हर पल आपके साथ ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।